पहलगाम हमले से दो दिन पहले वहीं थीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप, कहा- "दिल दहल गया
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:11 PM (IST)

नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में निर्दोष टूरिस्टों को निशाना बनाया गया, जिससे हर तरफ आक्रोश और शोक का माहौल है इस आतंकी घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी और दुख जाहिर किया है। खास बात यह है कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और फिल्ममेकर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली हमले से ठीक दो दिन पहले उसी जगह पर मौजूद थीं।
दो दिन पहले पहलगाम में थीं आलिया और इदा
आलिया कश्यप अपने पति शेन ग्रेगोइरे और इदा अली अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहलगाम की सैर पर थीं। इदा और आलिया बचपन से ही अच्छी दोस्त हैं और अक्सर साथ घूमते नजर आती हैं। दोनों ने ट्रिप के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
इदा ने हाल ही में कश्मीर ट्रिप पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,
"आलिया, शेन, कृष और मैं कश्मीर घूमने गए और यह ट्रिप कितनी खूबसूरत रही! यह सिर्फ पहला पार्ट है, दूसरा पार्ट पहलगाम ट्रिप होगा - देखते रहिए।"
आतंकी हमले पर आलिया और इदा का रिएक्शन
हमले की खबर सुनकर आलिया और इदा गहरे सदमे में हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
आलिया ने लिखा- "यह बहुत शॉकिंग है। हम दो दिन पहले वहीं थे। मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। यह दिल तोड़ने वाला है।"
वहीं इदा अली ने भी लिखा- "मेरी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"
ट्रैवल पोस्ट से दिखा था खूबसूरत पहलगाम
हमले से पहले दोनों ने पहलगाम की शांत और खूबसूरत वादियों से अपनी यादें साझा की थीं। आलिया ने अपने पति के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिसमें वह वहां की खूबसूरती की तारीफ करती दिखीं।
अब वहीं जगह गोलियों की आवाज़ और दहशत से गूंज चुकी है, जिससे पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।
लोगों ने जताई चिंता
सेलेब्स और फैंस दोनों ही इस खबर को सुनकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा हो रही है। लोग सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
आलिया और इदा की इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और अब इस आतंकी हमले की खबर एक भयानक तुलना बन गई हैं। यह साफ है कि कश्मीर की वादियों में अमन की हवा लौटना अब बेहद जरूरी है।