इस 1 सवाल के जवाब ने बना दिया अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018'

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 05:12 PM (IST)

मंगलवार यानी की 19 जून को तमिलनाडू की रहने वाली अनुकृति वास के लिए बहुत ही खास था। इस दिन 19 साल की अनुकृति वास ने 'फेमिना मिस इंडिया 2018' का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने लगभग 29 खूबसूरत लड़कियों को हराकर यह खिताब जीता है। मगर क्या आप जानते हैं कि वह कौन सा सवाल है जिसका सही जवाब देने के बाद अनुकृति वास 'फेमिना मिस इंडिया 2018' बनी।

 

A post shared by Anukreethy Vas (@anukreethy_vas) on

प्रतियोगिता के आखरी राउंड में पुछा गया कि आपके हिसाब से सबसे बेहतर टीचर क्या है ? सफलता या असफलता?' अनुकृति ने का जवाब था असफलता । उनका कहना है कि 'मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं, क्योंकि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्की वहीं रुक जाती है।'

 

A post shared by Anukreethy Vas (@anukreethy_vas) on


इस लाजबाव जबाव के बाद अनुकृति को  'फेमिना मिस इंडिया 2018' घोषित किया गया। इसके बाद मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से अनुकृति को  'फेमिना मिस इंडिया 2018' का खिताब पहनाया। 

 

A post shared by Anukreethy Vas (@anukreethy_vas) on

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static