मुलायम और चमकदार दाढ़ी पाने के लिए लगाएं यह तेल

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2016 - 08:20 PM (IST)

दाढ़ी घनी करने के उपाय : अधिकतर लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के बहुत पसंद होते हैं। वैसे भी आजकल लंबी दाढ़ी का फैशन चल रहा है। कुछ लड़के लंबी दाढ़ी रख तो लेते है लेकिन उनकी दाढ़ी देखने में काफी रूखी होती है जिसके कारण लड़कियां उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करती। अगर आपके साथ भी कुछ एेसा हो रहा है तो घर पर बनाए तेल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी दाढ़ी मुलायम होगी। तेल लगाने से दाढ़ी को पोषण मिलता है और उसमें खुजली नहीं होती।  तो इसलिए लड़कियों को ज्यादा पंसद आते है बड़ी दाढ़ी वाले लड़के



सामग्री
1 चम्मच नारियल का तेल
1/2 चम्मच जोजोबा ऑयल
1/2 चम्मच बादाम का तेल
4 बूंदे चंदन का तेल



विधि
1. एक छोटी कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल डाल लें। अब उसमें जोजोबा ऑयल, बादाम का तेल और 4 बूंदे चंदन का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। 

2. दाढ़ी में अधिक खुजली होने पर इसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिला लें।

3. इस मिश्रण को एक कांच की बोतल में डाल लें औऱ ढक्कन बंद करके अच्छे से हिलाएं ताकि तेल मिक्स हो सकें। 

4. इस तेल से अपनी दाढ़ी की मालिश करें। इससे दाढ़ी मुलायम और चमकदार होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static