भाग्यश्री की ग्लोइंग त्वचा का राज Oats फेसपैक, सीखें बनाने और लगाने का तरीका
punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 03:37 PM (IST)
चमकती और निखरी हुई त्वचा किसे पसंद नहीं है? लड़कियां ग्लोइंग स्किन के लिए कई तरह के फेस पैक ट्राई करती हैं लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि चेहरे पर असल ग्लो प्राकृतिक चीजों से ही मिलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री अपनी त्वचा का बेहद ख्याल रखती हैं। वह ज्यादातर नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करती हैं। उन्हीं प्राकृतिक चीजों में ले एक यानि ओट्स का इस्तेमाल कर भाग्यश्री ने एक फेस पैक बनाया है। जो त्वचा से पिंपल्स, दाग-धब्बें, झुर्रियों, ब्लैकहैड्स आदि समस्या को झट से दूर कर देगा।
चलिए जानते हैं ओट्स फेसपैक बनाने की विधि
ओटमील- 1 या आधा कटोरी
दूध- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
कैसे बनाएं
सबसे पहले ओट्स को पीस कर उसका पाउडर तैयार कर लें। अब 1 चम्मच ओट्स के पाउडर में शहद और दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बना लें।
कैसे करें अप्लाई
ओट्स से बने फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो हल्के हातों से रगड़ते हुए स्क्रब करें। अब पानी से चेहरे और गर्दन को धो लें।
ओट्स से चेहरे को मिलेंगे ये फायदे
1. स्किन ग्लो करेगी
2. स्किन हैल्दी रहेगी
3. रूखापन होगा खत्म
4. चेहरे के डेड सेल्स को खत्म करेगा