देश की बुजुर्गों की टेंशन खत्म, अब  70 साल पार सभी का होगा फ्री में इलाज

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 02:49 PM (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा। उन्होंने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कहा कि ‘‘देश में 25 हजार जन औषधि केंद्रों को खोलने का काम भी तेजी से चल रहा है। ‘सरकार 55 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा रही है। अब इस क्षेत्र में सरकार एक और निर्णय लेने जा रही है।'' 

PunjabKesari
राष्ट्रपति ने कहा- ‘‘अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को भी मिलेगा।'' उन्होंने अपने भाषण में कहा- 'बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि बीमारी का इलाज कैसे कराएंगे। यह चिंता मध्यमवर्गीय के लिए और भी ज्यादा गंभीर होती है। भाजपा ने अब संकल्प ले लिया है कि 70 साल से ज्यादा आयु के हर एक व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा।'

PunjabKesari
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के समय जारी घोषणापत्र में आयुष्मान भारत को लेकर वादा भी किया था, जिसे अब पूरा किया जाएगा। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि-  'हम बुजुर्गों का कवर करने के लिए आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे और उन्हें मुफ्त और अच्छी गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगे।

PunjabKesari

केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना चला रही है. जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को ₹5,00,000 तक निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान की जाती है। पहले इसका  लाभ बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कमजोर वर्ग के नागरिकों को ही दिया जाता था।  केंद्र सरकार का कहना है कि आयुष्मान भारत  दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। बता देंकि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में इस योजना की घोषणा की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static