BB16: Priyanka Chahar Choudhary नहीं, ये कंटेस्टेंट उड़ा ले जाएगा बिग-बॉस की ट्रॉफी!
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 02:54 PM (IST)
टीवी की दुनिया के सबसे कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो बिग-बॉस 16 का फिनाले अब महज 1 हफ्ते दूर है। इस टीवी रियलिटी शो का फिनाले 12 फरवरी को होना है। फिनाले से पहले ऑरमेक्स मीडिया रेटिंग एजेंसी की जाता रिपोर्ट में बीते हफ्ते इस शो के टॉप 5 सितारों की लिस्ट जारी की गई है, जिसे देख एक एक बार फिर से प्रियंका चौधरी के फैंस को करारा झटका लगा है। सामने आई ताजा ऑरमेक्स मीजिया की रिपोर्ट के मुताबिक बिग-बॉस 16 की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बल्कि इस खास शख्स के हाथ लगने वाली है, यहां देखें पूरी लिस्ट....
Ormax Characters India Loves: Top 5 most popular #BiggBoss16 contestants (Jan 28-Feb 3) #OrmaxCIL#McStan #PriyankaChaharChoudhary @ShivThakare9 #NimritKaurAhluwalia #ArchanaGautam pic.twitter.com/HFOaYblY4J
— Ormax Media (@OrmaxMedia) February 4, 2023
एमसी स्टैन बनेंगे बिग बॉस 16 के विनर !
ऑरमेक्स मीडिया रेटिंग एजेंसी रिपोर्ट का दावा है कि इस सीजन के विजेता एमसी स्टैन बन सकते हैं। वो शो की शुरुआत से ही ऑरमेक्स मीडिया की टॉप 5 लिस्ट में बने हुए हैं।
दूसरे नंबर पर हैं प्रियंका चाहर चौधरी
इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रियंका एक बार फिर से दूसरे नंबर पर हैं। एक्ट्रेस का गेम शुरु से ही मजबूत रहा है, इसलिए वो दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं।
तीसरे नंबर पर हैं शिव ठाकरे
बिग-बॉस मराठी के विनर रहे शिव ठाकरे एक बार फिर से इस शो में टॉप पोजिशन पर हैं। शिव ठाकरे इस शो में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।
चौथे नंबर पर हैं निमृत कौर आहलूवालिया
एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। अदाकारा का गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
पांचवे नंबर पर है अर्चना गौताम
एक बार फिर एक्ट्रेस अर्चना गौतम टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी हैं। एक्ट्रेस का गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं एक्ट्रेस सुंबुल तौकिर खान इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई हैं। वो फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं।