सुबह ठीक से नहीं हो पाते फ्रेश तो डाइट में शामिल कर लें ये 3 Foods

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 06:26 PM (IST)

नारी डेस्क: क्या आपको भी अक्सर कब्ज़ की समस्या होती है? पेट में गैस, ऐंठन और बेचैनी के कारण मल त्याग में परेशानी होना आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मुश्किलें पैदा कर देता है। खासकर अगर सुबह पेट साफ नहीं होता तो आप पूरे दिन असहज महसूस करते हैं और आपका रूटीन भी बिगड़ जाता है।यह बहुत आम है, लेकिन इसका हल आपकी डाइट में छिपा हो सकता है! कुछ खास फूड्स खाकर आप अपनी सुबह को और भी ताजगी से भर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तीनों फूड्स के बारे में और कैसे ये आपकी सुबह को बेहतर बना सकते हैं।

ब्रोकली (Broccoli)

ब्रोकली एक बहुत ही पौष्टिक और शक्तिशाली सब्जी है, जिसे "सुपरफूड" माना जाता है। इसमें ढेर सारी पोषक तत्वों के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। ब्रोकली में भरपूर मात्रा में विटामिन C, फाइबर और मिनरल्स होते हैं। ब्रोकली के सेवन से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे सुबह उठते ही ताजगी का अहसास होता है और शरीर को अधिक ऊर्जा मिलती है।  कैसे खाएं? आप ब्रोकली को उबालकर, स्टीम करके या सलाद के रूप में खा सकते हैं। इसे अपनी सुबह की डाइट में शामिल करें ताकि आप पूरे दिन एक्टिव और ताजगी से भरे रहें।

PunjabKesari

ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)

ब्रसेल्स स्प्राउट्स एक प्रकार की छोटी, हरी गोल-गोल सब्जी है, जो पोषण से भरपूर होती है। यह खासकर एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन K, फाइबर और फोलिक एसिड का बेहतरीन स्रोत है। ब्रसेल्स स्प्राउट्स में हाई फाइबर होता है, जो पाचन क्रिया को सही बनाए रखता है और पेट को हल्का रखता है। ये ब्लड में शुगर के स्तर को संतुलित करने में मदद करते हैं, जिससे दिनभर ऊर्जा का स्तर बनाए रहता है। इसमें आयरन भी होता है, जो थकान को कम करने में मदद करता है और आपको सुबह उठकर ऊर्जा से भरपूर महसूस कराता है। कैसे खाएं? ब्रसेल्स स्प्राउट्स को आप स्टीम कर सकते हैं, हल्का भून सकते हैं या सलाद में डाल सकते हैं। इसे नाश्ते में शामिल करें ताकि आपकी सुबह और भी बेहतर हो सके।

ये भी पढ़े: क्या अंडे खाने से बढ़ सकता है Cancer का खतरा? जानें क्या कहती हैं Research

PunjabKesari

खीरा (Cucumber)

ककड़ी एक ताजगी से भरपूर और पानी से भरपूर सब्जी है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए बेहतरीन है। इसमें बहुत कम कैलोरी होती है और यह शरीर को ठंडक देने का काम करता है। ककड़ी में 90% पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ त्वचा को भी निखारता है।इसमें विटामिन K, B और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं और आपको ताजगी का एहसास कराते हैं। ककड़ी पेट को हल्का रखती है और सुबह-सुबह इसे खाने से शरीर में ताजगी बनी रहती है। कैसे खाएं? ककड़ी को आप स्लाइस करके खा सकते हैं या इसे सलाद में डालकर खा सकते हैं। आप चाहें तो ककड़ी का जूस भी बना सकते हैं, जो ताजगी का अहसास दिलाता है।

PunjabKesari

तो अब से अपनी सुबह को ताजगी से भरपूर बनाने के लिए इन फूड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं और दिन की शुरुआत बेहतर बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static