''मूविंग विद मलाइका'' शो में नोरा की हुई इंसल्ट! बीच में शो छोड़कर भागी ''दिलबर गर्ल''
punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 12:23 PM (IST)

बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोड़ा चर्चाओं में रहना बखूबी जानती है। इन दिनों वह अपने मोस्ट अवेटेड शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर छाई हुई है। इस शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले और अपनी दिल की बात खुलकर फैंस के साथ शेयर की। हालांकि शो के अगले एपिसोड में उन्होंने अपने गेस्ट को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन वह भड़क गई और शो बीच में छोड़ कर चली गई।
मूविंग इन विद मलाइका का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें मलाइका अपने खास दोस्त करण जौहर का शो में स्वागत करती दिखाई दे रही है। करण के साथ नोरा फतेही ओर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में मलाइका और नोरा के बीच कोल्ड वार हो जाती है जिसके बाद नोरा गुस्से में शो छोड़कर जाती दिखाई दे रही है।
दरअसल प्रोमो वीडियो के फर्स्ट पार्ट में करण हमेशा की तरह मलाइका को टीज करते हुए नजर आ रहे हैं। वह मलाइका से पूछते हैं कि वो शादी कब करेंगी? उनके सवालों से दिवा इतनी परेशान हो जाती है कि वह अपने दोस्त को ही जाने का कह देती है। अगले पार्ट में टेरेंस लुईस और डांसर-एक्ट्रेस नोरा फतेही भी मलाइका से साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि मलाइका कहती है कि कई बार लगता है कि थोड़ी हॉट और ब्लो कोल्ड किस्म की इंसान हैं। उनके कहने का मतलब है कि नोरा का मूड स्विंग होता रहता है। इस बीच टेरेंस लुईस कहते हैं कि नोरा और मलाइका 'छाइयां छाइयां' पर डांस करें। जहां टेरेंस और मलाइका मस्ती के मूड में है तो वहीं नोरा काफी गुस्से में दिखती है और वहां से नाराज होकर चली जाती है।
टेरेंस उन्हें मनाने के लिए पीछे दोड़ते हैं लेकिन नोरा अच्छे मूड नें नहीं लग रही। नोरा के गुस्से में चले जाने पर मलाइका भी फुल टशन में एटीट्यूड के साथ साथ रिएक्ट करती हैं। मलाइका और नोरा को देखकर तो लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये रियल फाइट है या कोई प्रैंक है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
बालासोर ट्रेन हादसा: बाइडन ने रेल हादसे पर जताया दुख, बोले-पूरा अमेरिका भारतीयों के दुख में उनके साथ

Recommended News

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

अमेरिकाः राष्ट्रपति बाइडेन ने ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर किए हस्ताक्षर

राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना, 7 से 9 जून तक सर्बिया रहेगी

बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाए गए Shakeel Ahmed Khan