पंजाब में कोरोना का कहर, इस जिले में आज रात से Night Curfew लागू

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:22 PM (IST)

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके केस लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर बढ़ते मामलों ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। वहीं अब पंजाब के जालंधर जिला से बढ़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इस के तहत जांलधर में नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा। 

बता दें कि जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी द्वारा निर्देशों के अनुसार आपात सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी जगह पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा। साथ ही पुलिस को भी निर्देश देते हुए नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि आज से ही यह नियम लागू हो जाएंगे। 

PunjabKesari

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले 

आपको बता दें कि राज्यों में एक बार फिर से कोरोना ने वापसी कर ली है और रोजाना बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं जिसे लेकर सरकरा ने यह निर्णय लिया है। वहीं जालंधर जिले में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं खासकर स्कूलों से मामले भी सामने आ रहे हैं जिसके कारण लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static