फिल्म शूटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस, नियम तोड़े तो होगी कड़ी कार्यवाही

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 03:42 PM (IST)

देशभर में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में तो कोरोना वायरस जैसे बेकाबू होता जा रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने महाराष्ट्र में 6 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक वीकेंड लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं अब फिल्मों और टीवी शो को लेकर भी गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। 

PunjabKesari

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने फिल्मों, वेब सीरीज व टीवी सीरियल्स की शूटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। 

- बड़ी संख्या में डांस वाले सीन और भीड़ वाले सीन की शूटिंग की इजाजत नहीं।

- शूटिंग सेट पर प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य।

- इसके साथ ही शूटिंग सेट व प्रोडक्शन से जुड़ी जगहों पर गाइडलाइंस का पालन करने और निगरानी रखने के लिए FWICE ने माॅनिटरिंग टीम का गठन किया है। 

- इन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari

गौरतलब है बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से एक के बाद एक लगातार कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए FWICE ने कड़ा कदम उठाते हुए फिल्मों की शूटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static