वरुथिनी एकादशी पर न करें ऐसे काम, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 06:14 PM (IST)
हिंदू धर्म में हर महीने की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की तिथि वाले दिन एकादशी मनाई जाती है। एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि यदि इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो उनका आशीर्वाद मिलता है। हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर वरुथिनी एकादशी मनाई जाती है। इस बार पंचागों के अनुसार, वरुथिनी एकादशी 4 मई को मनाई जाएगी, लेकिन एकादशी वाले दिन कुछ काम करने अशुभ नहीं माने जाते। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन क्या नहीं करना चाहिए।
तुलसी में पानी
मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि वाले दिन तुलसी के पौधे में पानी नहीं डालना चाहिए। इस दिन तुलसी में पानी डालने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं क्योंकि इस दिन मां तुलसी भी भगवान विष्णु के लिए उपवास रखती हैं।
बिस्तर पर सोना
एकादशी वाले दिन यदि आप व्रत रख रहे हैं तो बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। इस दिन जमीन पर सोना चाहिए। इसके अलावा एकादशी वाले दिन शाम के समय में भी सोना अच्छा नहीं माना जाता।
झूठ न बोलें
इस दिन झूठ बोलने से भी बचना चाहिए। एकादशी वाले दिन झूठ बोलने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं।
बुरे काम
इस दिन मन, वचन और कर्म से कोई भी बुरा काम नहीं करना चाहिए। एकादशी वाले दिन चुगली करने से मान-सम्मान में कमी आती है।
चावल न खाएं
एकादशी वाले दिन चावल भी नहीं खाने चाहिए। इस दिन चावल खाना पाप के समान माना जाता है। एकादशी वाले दिन बैंगन भी नहीं खाने चाहिए।
मांस-मदिरा ना खाएं
इस दिन तन-मन धन से ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। मांस-मदिरा, धूम्रपान का सेवन इस दिन न करें।