सेलिंग वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं नेत्रा
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 01:17 PM (IST)
बेटियों को जब घर और समाज की ओर से आगे बढ़ने के लिए बढ़ावा दिया जाता है तो वह हर क्षेत्र में पुरुषों को पीछे छोड़ कर अपना दबादबा कायम करती है। इस बात को साबित किया है चेन्नई की नेत्रा कुमानन । नेत्रा ने अमेरिका की धरती पर इतिहास रच कर भारत का नाम रोशन कर दिया है।
चेन्नई की 22 साल की नेत्रा ने सेलिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाली भारत की पहली महिला बन गई है। नेत्रा ने मियामी में हिस्सा लिया था और राउंड टू में कांस्य पदक जीता। इसमें अमेरिका की एरिका रेनिके ने पहला और ग्रीस की वेसिलिया ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।
नेत्रा ने एसआरएम कॉलेज से इंजीनियरिंग की है। उसके पिता आईटी कंपनी में काम करते है। नेत्रा ने जब साल 2013 में तमिलनाडु सेलिंग एसोसिएशन की ओर से लगे समर कैंप में हिस्सा लेने के बाद सेलिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी।
एशियन गेम्स में जीत चुकी है मेडल
इससे पहले नेत्रा दो बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले चुकी है। इस समय नेत्रा का लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक क्वालिफाई करना है। जिसके लिए उन्हें 15 मार्च 2020 को होने वाली एशियन सेलिंग चैंपियनशिप में टॉप-2 स्थान पर रहना होगा। 2014 में एशियन गेम्स में नेत्रा ने चौथा और 2018 में जीत हासिल की थी।