ऑस्ट्रेलिया में हुई ऐसी इंसल्ट की स्टेज में ही रोने लगी नेहा कक्कड़, लोग बोले- ये इंडिया नहीं है ड्रामा बंद करो
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:50 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सिंगर नेहा कक्कड़ जहां जाती है वहां रंग जमा देती है, हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैंस को नाराज कर दिया। हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट के लिए तीन घंंटे देरी से पहुंची जिससे लोग भड़क गए और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे। लोगों का गुस्सा देख नेहा डर गई और स्टेज पर ही रोने लगी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल नेहा कक्कड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया था। इस कार्यक्रम का एक क्लिप रेडिट पर वायरल हुआ, जिसमें 3 घंटे लेट आने के लिए नेहा माफी मांगती दिखाई दी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस रात को कभी नहीं भूल पाएंगी। वीडियो में सिंगर कहती सुनाई दे रही है कि-"दोस्तों, आप वास्तव में बहुत अच्छे हैं! आपने धैर्य रखा है। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है, मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह शाम मुझे हमेशा याद रहेगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मुझे यकीन है कि मैं आप सभी को नचाऊंगी।"
हालांकि जब नेहा बात कर रही थी तब नाराज लोग उनके खिलाफ नारे लगा रहे थे। वीडियो में, गुस्साए दर्शकों ने कहा, "वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो।" एक अन्य व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा, "यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं।" इतना ही नहीं जब वह रोने लगी तो लोगों ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा-"बहुत बढ़िया अभिनय! यह इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के साथ प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।"
जब वीडियो वायरल हुआ, तो रेडिट यूज़र्स ने नेहा कक्कड़ को स्टेज पर उनके व्यवहार के लिए खरी-खोटी सुनाई। कुछ यूज़र्स उनके तीन घंटे की देरी से नाखुश थे, जबकि अन्य ने इस पर रोने के लिए उनकी आलोचना की। एक यूज़र ने लिखा- "कलाकारों का देर से आना सिर्फ़ भारतीय समस्या नहीं है; यह हर जगह के सभी कलाकारों की समस्या है। " एक अन्य नेटिजन ने उनके रोने का मज़ाक उड़ाया हुए लिखा- "वह छोटी-छोटी बातों पर रोती हैं, नया कुछ नहीं है।"