जाति भेदभाव पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- गांव में आज भी हमें नहीं करता कोई स्वीकार
punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 12:17 PM (IST)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में नवाजुद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े एक और किस्से के बारे में लोगों के साथ शेयर किया है। दरअसल नवाजुद्दीन ने लोगों से यह अपील की है कि वह समाज में बढ़ रही जाति भेदभाव को खत्म करें।
नवाजुद्दीन का छलका दर्द
एक वेबसाइट के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन ने बताया कि उनकी दादी की जाति की वजह से आज भी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को स्वीकार नहीं किया है।
आज भी लोगों में जाति भेदभाव की सोच है
नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश से हैं और उन्होंने अपनी बातचीत में बताया कि आज भी उन्हें जाति पर हो रहे भेदभाव का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों में आज के समय में भी जाति को लेकर भेदभाव की सोच गहराई हुई है। नवाजुद्दीन ने कहा,' मेरी दादी नीची जाति से थीं। उनकी वजह से आज भी लोग हमें स्वीकार नहीं करते हैं।'
मेरे फेमस होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
नवाजुद्दीन ने आगे कहा,' इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं फेमस हूं। जातिवाद उनके अंदर आज तक समाया हुआ है। यह उनकी नसों में हैं। वे इस पर गर्व करते हैं। आज भी वहां ऐसा है। यह बहुत मुश्किल है।' एक्टर ने आगे कहा कि लोगों को लगता है कि जातिगत भेदभाव नहीं होता है लेकिन अगर आप आसपास की यात्रा करेंगे तो फिर आपको इसकी सच्चाई पता लगेगी।'