नरगिस ने किया खुलासा- कैमरे के सामने कपड़े नहीं उतार सकती
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 12:12 PM (IST)

इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करते वाली मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने एक एडल्ट शूट करवाने से मना किया था। इस बारे में नरगिस ने खुद खुलासा किया है।
फाखरी ने एक्स एडल्ट स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा (Brittni De La Mora) के साथ बातचीत करते हुए नरगिस ने खुद इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब उन्होंने प्लेव्बॉय के ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि उस समय वह बिना कपड़ों के कैमरे के सामने जाने में सहज नहीं थी। उन्होंने बताया जब वह मॉडलिंग करती थी तब उन्हें प्लेव्बॉय मैगजीन का कॉलेज एडिशन आता था। उस समय एजेंट ने बताया था कि उन्हें एक लड़की चाहिए जो इस तरह काम करें। प्लेव्बॉय में पैसा बहुत था लेकिन नरगिस ने नो थैंक्यू, मैं ठीक हूं। बोल दिया था।
इस शो की बातचीत का कुछ हिस्सा नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। मद्रास कैफे और मैं तेरा हीरो में काम कर चुकी नरगिस का कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करके काफी खुश है क्योंकि वे सेक्स सीन नहीं दिखाते है। वह कैमरे के सामने नेक्ड नहीं है और वह यह नहीं कर सकती है।