नाराज प्रेमिका के चलते प्रेमी ने किया आत्मघाती कदम, शादी की खुशियों पर लगा ग्रहण
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 05:22 PM (IST)

नारी डेस्क: राजस्थान के अजमेर शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। रेखा नाम की महिला ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी हिना ने आत्महत्या कर ली। हिना, जो कि पड़ोस में रहने वाले राघव नाम के युवक के साथ रिश्ते में थी, ने जहर पीकर अपनी जान दी।
पुलिस के अनुसार, राघव की हाल ही में सगाई हुई थी, और हिना इस बात से काफी परेशान थी। महिला ने आरोप लगाया कि राघव ने उसकी बेटी का शोषण किया है। हिना एक मेडिकल शॉप पर काम करती थी और जब उसे राघव की सगाई की खबर मिली, तो उसने वहीं पर जहर पी लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और राघव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: लावारिस शवों की 'वारिस' बनी दिल्ली की पूजा, अब तक कर चुकी हैं 4 हजार से ज़्यादा अंतिम संस्कार
दूसरा मामला: शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
बांसवाड़ा में एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई। लेकिन अब वह खुद जबरन वसूली के प्रयास के मामले में फंस गई है। पीड़ित कुंदनसिंह ने बताया कि उसकी दोस्ती इस युवती से तीन-चार साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन बाद में पता चला कि युवती केवल पैसे हड़पना चाहती है।
जब कुंदनसिंह ने दूरी बनानी चाही, तो युवती ने उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 65 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद उसने कुंदनसिंह के परिजनों को भी धमकाकर रिश्ता तोड़वाने की कोशिश की। कुंदनसिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद जांच शुरू की गई है।
इस तरह की घटनाएं समाज में चिंता का विषय बनती जा रही हैं और पुलिस इन मामलों में सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।