Naga Chaitanya को हुआ 7 बार प्यार! Shruthi Haasan के लिए थे Serious लेकिन बहन ने करा दिया BreakUp

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 08:05 PM (IST)

नारी डेस्कः साउथ इंडस्ट्री के हैंडसम स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इस समय अपनी शादी के लिए लाइमलाइट में हैं। अपने समय के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya Wedding) की ये दूसरी शादी है जो बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ है। इस समय दोनों की शादी की रस्में चल रही है। शोभिता धुलिपाला की ये शादी भी पहली है और नागा के साथ प्यार के किस्से भी लेकिन नागा का नाम बॉलीवुड और साउथ की टॉप एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। नागा ने शोभिता से पहले साल 2017 में साउथ की टॉप एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से शादी की थी लेकिन साल 2021 में यह शादी टूट गई लेकिन सिर्फ शोभिता और समांथे के साथ ही नागा चैतन्य का नाम नहीं जुड़ा। एक्टर की डेटिंग हिस्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेस नामी औरतें आई हैं। चलिए उन्हीं के बारे में आपको बताते हैं। 
PunjabKesari

1. नागा चैतन्य और काजल अग्रवाल का रिलेशनशिप | Naga Chaitanya - Kajal Aggarwal Affair

नागा चैतन्य का एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ भी नाम जुड़ चुका है। दोनों के अफेयर्स के चर्चे तब हुए जब दोनों एक साथ धड़ा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फैंस को उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आई थी वहीं इसकी के साथ यह खबरें हैडलाइन बन रही थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है हालांकि कभी ना तो चैतन्य ने इस पर कुछ कहा और ना ही काजल अग्रवाल ने इस न्यूज को कंफर्म किया। 

PunjabKesari

2. नागा चैतन्य और श्रुति हासन के अफेयर्स के चर्चे | Naga Chaitanya-Shruti Haasan Relationship

एक और फेमस एक्ट्रेस का नाम भी नागा चेतन्य के साथ जुड़ा जो कोई और नहीं बल्कि कमल हासन की बेटी श्रुति हासन है। साल 2013 में फिल्मफेयर साउथ अवार्ड के दौरान दोनों हर किसी की नजरों में आए थे कि इस लवबर्ड जोड़ी के बीच कुछ चल रहा है। कुछ खबरें तो यह भी कहती हैं कि चैतन्य श्रुति हासन के साथ शादी करने के लिए काफी सीरियस थे लेकिन दोनों की लवस्टोरी का काफी कड़वा एंड हुआ। Filmibeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच अनबन अक्षरा हासन के चलते हुई। दरअसल एक इवेंट में श्रुति ने चैतन्य से अपनी बहन अक्षरा को लेने के लिए कहा था लेकिन चैतन्य ऐसा नहीं कर पाए थे। उन्होंने अक्षरा को इवेंट में अकेला छोड़ दिया जिससे श्रुति नाराज हो गई और दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई। इस बहस के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। हालांकि इस बहसबाजी और टूटे रिलेशनशिप के बीच चैतन्य और श्रुति ने साल 2016 में रोमांटिक फिल्म प्रेमम में एक साथ काम किया था। 

PunjabKesari

3. नागा चैतन्य की समांथा से शादी और तलाक |  Naga Chaitanya-Samantha Ruth Prabhu Divorce 

चैतन्य और समांथा की मुलाकात भी एक फिल्म के दौरान ही हुई थी जहां से दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा। उस समय चैतन्य श्रुति हासन को डेट कर रहे थे और समांथा सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में थे। शूटिंग के दौरान दोनों दोस्त बनें और साल 2013 में दोनों ने अपने अपने पार्टनर से रिश्ता तोड़ा और सिंगल हो गए। आगे समांथा और चैतन्य एक और फिल्म में एक साथ दिखे। साल 2014 की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और साल 2015 में समांथा ने चैतन्य को बर्थ डे विश किया। इस ट्वीट के चलते दोनों का रिलेशन दुनिया की नजरों में आया और दोनों फिर आगे कई इवेंट्स में एक साथ दिखे। साल 2017 में दोनों ने एंगेजमेंट कर ली और उसी साल ग्रैंड वेडिंग भी लेकिन शादी के तीन 3 साल बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आई। शादी की चौथी सालगिरह के कुछ दिन बाद ही साल 2021 में दोनों ने अपनी सेपरेशन की अनाउंसमेंट की। दोनों अलग क्यों हुए इस बारे में कोई स्पष्ट कारण नहीं जानता। 

PunjabKesari

4. नागा चैतन्य का दिव्यांशा कौशिक के साथ भी नाम जुड़ा | Naga Chaitanya and Daksha Nagarkar Relationship

साल 2019 में जब नागा समांथा के साथ मैरिड थे उनके अफेयर की खबरें उनकी को-स्टार दिव्यांशा कौशिक के साथ भी जुड़ी। दर्शकों को इनकी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री पसंद आई थी दोनों कई बार एक साथ नजर आए लेकिन इस बारे में कभी ना चैतन्य ने बात की और ना दिव्यांशा ने। 

PunjabKesari

5. नागा चैतन्य और मॉडल व एक्ट्रेस दक्षा नागरकर | Naga Chaitanya and Daksha Nagarkar Relationship

नागा का जब समांथा के साथ अलग हुए तो उनका नाम तेलुगु एक्ट्रेस दक्षा नागरकर से भी जुड़ा। दोनों ने एक साथ फिल्म में काम किया जहां दोनों के प्यार के चर्चे हुए। दक्षा ने फिल्म प्रमोशन के दौरान चैतन्य की खूब तारीफ थी हालांकि दोनों के बीच क्या चल रहा था दोनों ने ही इस पर कोई बात नहीं की। 
PunjabKesari

6. नागा चैतन्य और एक्ट्रेस कीर्ति शैट्टी के डेटिंग रूमर्स | Naga Chaitanya and Krithi Shetty Relationship  

नागा का नाम तो एक्ट्रेस कीर्ति सेठी से भी जुड़ा। हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को कोई भाव नहीं दिया जिसके बाद अफवाहें अपने आप ही खत्म हो गई। 

PunjabKesari

7. नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की लवस्टोरी | Naga Chaitanya -Sobhita Dhulipala Wedding 

समांथा के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के अफेयर्स के खूब चर्चे हुए। जब चैतन्य ने हैदराबाद में नया घर लिया तो वहा शोभिता वहां पहुंची थी जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें शुरू हुई। चैतन्य उस होटल में भी स्पॉट हुए जहां शोभिता अपनी फिल्म मेजर की प्रमोशन के लिए ठहरी थी। मार्च 2023 में दोनों को लंदन के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था। वहां के शेफ सुरेंद्र मोहन ने गलती से चैतन्य के साथ पोज की फोटो शेयर की थी जिसमें शोभिता भी साड़ी पहने वहां बैठी दिखी थी। बाद में शेफ ने फोटो डिलीट कर दी थी। उसके बाद दोनों एक साथ कई इवेंट्स में दिखे और नेटिजंस इस बात को भाप गए कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है। फाइनली जब चैतन्य के पिता एक्टर नागार्जुन ने दोनों की एंगेजमेंट की खबर दी तो सब हैरान रह गए। उन्होंने दोनों की सगाई की कई तस्वीरें शेयर की। फिलहाल इस समय नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपने वेडिंग फंक्शंस एंज्वॉय कर रहे हैं। आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वैसे आपको नागा चैतन्य की जोड़ी किस एक्ट्रेस के साथ सबसे ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static