मुल्तानी मिट्टी से घर पर बनाएं ब्लीच, नहीं होगी एलर्जी और स्किन भी करेगी ग्लो
punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 10:57 AM (IST)
हमारी स्किन केयर में ब्लीच भी एक खास ट्रीटमेंट है। लड़कियां ग्लोइंग पाने के लिए समय-समय पर फेशियल करवाती हैं और ब्लीच भी करवाती हैं। ब्लीच हमारी स्किन के लिए बेहद जरूरी भी है क्योंकि इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और स्किन में गजब का निखार आता है। वहीं अगर आपको चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या है तो आप ब्लीच के जरिए इसे छिपा भी सकते हैं। लेकिन बाजार की ब्लीच लगाने से लड़कियों को कईं बार चेहरे पर खुजली और एलर्जी महसूस होती है ऐसे में आप घर की बनी हुई ब्लीच का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे एक तो एलर्जी की समस्या भी नहीं होगी और साथ ही आपके चेहरे पर गजब का ग्लो भी आएगा।
ऐसे बनाएं होममेड ब्लीच
1. आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिए
2. इसमें आप थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं
3. आप चाहे तो चेहरे की ड्राईनेस को दूर करने के लिए इसमें कुछ शहद की बूंदे भी मिला सकते हैं
4. अब आप 1 आलू लें और उसे छील लें। छीलने के बाद उसे घिसें और गूद को निचोड़कर रस निकाल लें।
5. अब आप आलू के रस को मुल्तानी मिट्टी वाले मिक्सचर में डाल कर मिक्स करें।
6. अब आप इस मिक्सचर को अच्छे से मिला कर रखें और लीजिए आपकी होममेड ब्लीच तैयार है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
1. बनाई गई ब्लीच को 5 -10 मिनट के लिए साइड पर रख दें
2. अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए लगाए रहने दीजिए
3. इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें
4. मुंह धोने के बाद आप चेहरे पर क्रीम या फिर एलोवेरा लगा लें
नोट- अगर ब्लीच लगाते समय आपको खुजली हो रही है तो आप इसे तुंरत हटा दें।
ब्लीच के फायदे
घर पर बनाई गई ब्लीच से आपकी स्किन को बहुत सारे फायदे होंगे।
1. चेहरे पर एलर्जी का डर नहीं होगा
2. झाइयां, झुर्रियां, हल्के धब्बें होंगे दूर
3. चेहरे दिखेगा फ्रेश और चमकदार
4. चेहरे पर आएगा निखार
5. स्किन बने सॉफ्ट