हौंसले को सलाम: तमाम बेड़ियां तोड़ एक मां ने अपने बेटे के साथ पास की 10वीं

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 01:32 PM (IST)

इंसान अगर चाहे तो वह बुरी परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने कठिन से कठिन सपने पूरा कर लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक मां ने। तमाम बेड़ियां तोड़ एक मां ने अपने बेटे के साथ 10वीं पास कर ली है। इस मां- बेटी की जोड़ी की लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। 
  

साहसी और दृढ़ निश्चयी महिला है उर्मिला

हम बात कर रहे हैं ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, खराडी में तैराकी कोच उर्मिला गायकवाड़ की, जिन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। इस महत्वाकांक्षी, साहसी और दृढ़ निश्चयी महिला ने अपने बेटे के साथ परीक्षा दी और दोनों ने एक साथ उसे पास भी कर लिया। 

PunjabKesari
उर्मिला को छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

उर्मिला ने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था और परिवार में आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कक्षा 7 के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा था।उनके जीवन में तब बदलाव आया जब वह पति और बेटे के साथ पुणे में स्थानांतरित हो गईं। शुरुआत में वह एक स्विमिंग पूल क्लीनर के रूप में काम करती थी फिर उन्होंने एक प्रशिक्षक बनने का फैसला किया। 

PunjabKesari

एक पेशेवर तैराकी है उर्मिला

इसके बाद उर्मिला विभिन्न स्कूलों में एक पेशेवर तैराकी कोच के रूप में भी काम करना शुरू किया। लेकिन पढ़ाई ना पूरी होने के कारण उन्हें बच्चों के साथ संवाद करने में कठिनाई होती थी। ऐसे में उन्होंने फिर से पढ़ाई शुरू करने का फैसला लिया। उसने कक्षा 10 में एक निजी छात्र के रूप में नामांकित किया, जबकि उसका बेटा भी उसी क्लास में पढ़ रहा था। उर्मिला की मेहनत रंग लाई और उसने 45% अंकों के साथ परीक्षा पास की।

PunjabKesari
उर्मिला ने पेश की मिसाल

उर्मिला अपने परिवार की महिलाओं के लिए भी एक आदर्श साबित हुई हैं क्योंकि उनकी बहन ने भी उर्मिला की यात्रा और उपलब्धियों से प्रेरित होकर अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में दाखिला लिया था। आने वाली पीढ़ियों के लिए उर्मिला की तरह प्रेरक जीवन की बहुत जरूरत है, जो अपने रास्ते में आने वाली छोटी-छोटी बाधाओं को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static