मां-भाई ने मोड़ा मुंह तो सास ने किडनी देकर बचाई बहू की जान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 02:39 PM (IST)

सास-बहू के नोक-झोंक भरे रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। यह जरूरी नहीं कि हर बार एक-दूसरे से अलग ही चलें कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाना अच्छी तरह से जानते हैं। बाड़मेर के गांधीनगर में रहने वाली गेनी देवी ने अपनी बहू सोनिका की जान बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी। सोनिका की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी लेकिन उसके मां-बाप और भाइयों ने उसे किडनी देने के लिए मना कर दिया था।  

 

किडनी ट्रांसप्लांट था जरूरी
उसकी बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने सोनिका के जिंदा होने के सिर्फ दो तरीके बताए थे। एक डायलिसिस और दूसरा किडनी ट्रांसप्लांट लेकिन डायलिसिस से हमेशा जिंदा नहीं रहा जा सकता तो ट्रांसप्लांट ही एकमात्र तरीका बचा था। 

 

दोनों किडनी हो गई थी फेल 
सोनिका की बिगड़ती हालत को देखकर जब टेस्ट करवाया तो बता चला उसकी दोनों किडनी फेल है। इस वजह से ट्रांसप्लाट करवाना जरूरी हो गया था। 

 

सास ने दी अपनी किडनी
जब सोनिका की मां ने किडनी देने से मना कर दिया तो सास ने हिम्मत दिखाए। बहू को बेटी मान कर अपनी किडनी उसे दे दी। इससे बहू को नई जिंदगी मिली और सास-बहू के रिश्ते की नई मिसाल लोगों के सामने आई। 

 

सास के साथ मैच किया ब्लड ग्रुप
सोनिका का 60 वर्षीय गेनी देवी के साथ ब्लड मैच कर रहा था। इस पर सास ने बिना संकोच उसे किडनी दे दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static