झटपट बनाएं मिक्स हर्ब ब्रेड सैंडविच

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:33 PM (IST)

अगर आप भी शाम को चाय के साथ कुछ हल्का- फुल्का खाना पसंद करते है। ऐसे में आप मिक्स हर्ब ब्रेड ट्राई कर सकते है। यह मिनटों में तैयार होने के साथ खाने में भी लाइट ही होगी। इससे आपकी भूख तो शांत होगी पर वेज बढ़ने की कोई खास चिंता नहीं होगी। ऐसे में हैवी सैंडविच खाने की जगह इसे खाने बेस्ट ऑप्शन है। तो चलिए इसे बनाने का तरीका...

सामग्री

ब्रेड- 4 स्लाइस
मिक्स हर्ब- 2 छोटे चम्मच
ओरिगैनो- 1 छोटा चम्मच
मक्खन- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार

mix herb bread,nari

विधि

. सबसे ब्रेड लेकर उसे अपने मनचाहे स्लाइस में काट लें।
. अब गैस पर मीडियम आंच पर तवा रखें। 
. उसपर मक्खन लगाकर पिघला लें। 
. अब इसपर मिक्स हर्ब और नमक डालकर मिक्स करें।
. तैयार मिक्चर पर ब्रेड रखकर दोनों तरफ से हल्का भूरा होने तक सेंक लें।
. अब तैयार ब्रेड को प्लेट पर रखें और उसके ऊपर ओरिगैनो छिड़क दें। 

आपकी मिक्स हर्ब ब्रे बनकर तैयार है। इसे शाम की चाय व कॉफी के साथ खाने का मजा लें। 

mix Herb Bread Recipe,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static