रिया के समर्थन में आईं मिनीषा लांबा, लोगों से कहा- प्लीज जज मत बनिए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 03:11 PM (IST)

सुशांत केस में जहां रिया चक्रवर्ती फैंस के निशाने पर लगातार आ रही हैं वहीं  दूसरी तरफ अब उन्हें बॉलीवुड स्टार्स का साथ भी मिलने लगा है। रोजाना कोई न कोई स्टार उनकी सपोर्ट में ट्वीट कर रहा है। हाल ही में जहां टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रिया को सपोर्ट किया था वहीं अब रिया के हित में एक्ट्रेस मिनीषा लाम्बा ने भी ट्वीट किया है। 

PunjabKesari

मिनीषा ने किया रिया के समर्थन में ट्वीट

दरअसल हाल ही में मिनीषा ने ट्वीट किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। शेयर किए गए ट्वीट में मिनीषा ने लिखा ,' मैं उम्मीद करती हूं कि रिया चक्रवर्ती के बोलने के बाद, हमें यह महसूस करना चाहिए कि ख़तरनाक तिरस्कार और बेलगाम अटकलबाज़ी से परे एक ऐसे इंसान भी है, जिसकी दुखद क्षति हुई है। वो भी वही सारे जवाब खोज रह है, जिनकी आपको तलाश है।' 

मिनीषा ने किए 2 और ट्वीट

रिया का समर्थन मिनीषा के लिए यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि मिनीषा ने 2 और ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में मिनीषा ने लिखा ,' हमारे देश में जो बातें सबसे सही हैं, उनमें से एक यहां की न्यायिक व्यवस्था है, जो सही जगह पर है कृपया, उसमें यक़ीन करें। मानवीय जीवन की गरिमा के लिए हमें कई अन्यायों के विरुद्ध रक्षा करनी होती है। एक आज़ाद, शिक्षित और आधुनिक सोच रखने वाले नागरिक होने के नाते हमें सार्वजनिक सोच में भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। '

जज की भूमिका न निभाएं


अपने अगले ट्वीट में मिनीषा लिखती हैं ,' हम बेहतर होने की कोशिश कर सकते हैं। हमारी न्याय व्यवस्था और उच्च स्तरीय जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। आइए, यहां किसी तरह के जज और ज्यूरी की भूमिका नहीं निभाएं।'

लोग कर रहे ट्रोल 

मिनीषा के इस ट्वीट के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गईं और लोगों ने उनकी खूब क्लास लगाई। वहीं दूसरी तरफ रिया से इस केस में पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static