मिलिंद सोमण ने खोला फिटनेस का राज, एक खरबूजे का करते हैं तीन तरीके से इस्तेमाल
punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 10:22 AM (IST)
एक्टर व मॉडल मिलिंद सोमण अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते है। हाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह तरबूज के साथ एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे है। वीडियो के साथ उन्होंने अपनी फिटनेस सीक्रेट भी शेयर किया।
खरबूजे को 3 तरीके से करते है इस्तेमाल
मिलिंद ने इस वीडियो के जरिए बताया कि वह किसी भी फल का इस्तेमाल किस तीन काम के लिए करते हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,'एक खरबूजे के साथ आप कितनी चीजें कर सकते हैं? खासकर उसे खाने से पहले। मैं हर सुबह फल खाता हूं, मौसमी फलों में जो भी उपलब्ध हो। एक पूरा तरबूज, एक पूरा पपीता, 5-6 आम, कुछ केले, हां सभी एक साथ। कभी-कभी इसमें मुझे एक घंटा भी लग जाता है, और फिर छिलकों से मैं अपने चेहरे को रगड़ता हूं।'
जिम से दूर रहते है मिलिंद
बता दें कि मिलिंद की इस वीडियो को उनकी पत्नी ने शूट किया है। मिलिंद जिम जाने की बजाए नैचुरल चीजों की मदद से अपनी फिटनेस बनाए रखते है। कहा जाता है कि 38 साल की उम्र में उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया था। जॉगिंग व रनिंग के साथ-साथ वह अपनी डाइट में भरपूर फलों का इस्तेमाल करते है।
फिटनेस फ्रीक मिलिंद ने कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'आमतौर पर मैं तीन तरह के लोगों को जानता हूं। वे लोग जिन्होंने व्यायाम करना जारी रखा और लॉकडाउन के दौरान कई नई चीजों को सीखा।' आगे उन्होंने लिखा, 'दूसरे वे जो कुछ नया नहीं कर पाए और जिनकी खाने-पीने और एक्टिविटी हेबिट्स कमजोर पड़ गईं। लेकिन जो सीखने और वापसी करने के लिए तैयार हैं। तीसरे वे, जो स्वस्थ रहने के लिए कड़ी मेहनत का महत्व कभी नहीं समझेंगे, लेकिन महामारी के दौरान मिली सीख जीवन को बदलने वाला अनुभव रहा है और अब वे एक स्वस्थ जीवनशैली की खोज कर रहे हैं।'
मिलिंद ने आगे बताया, 'पहली दो कैटेगरी वालों से मैं कहूंगा, जब आप बाहर का जीवन शुरू करें तो थोड़ा धीमा रहें। और तीसरी तरह के लोगों से कहूंगा, परिवार में आपका स्वागत है।'
फिट रहने के लिए आप भी मिलिंद की इस फिटनेस रूटीन को फॉलो कर सकते है।