‘एक गलत रिश्ते ने सब बर्बाद कर दिया, Mannat में विलेन बन कर आई मोना वासु, 19 साल कहां गायब थी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:53 PM (IST)

नारी डेस्क: आपको 'मीली' सीरियल तो याद होगा जिसमें मोना वासु ने 'मीली' का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी लेकिन सालों से वो पर्दे की दुनिया से गायब थी। किसी को नहीं पता था कि वो कहां गई लेकिन एक अरसे बाद, मोना ने नए ही रूप में  टीवी की दुनिया में वापिसी की, वो भी धमाकेदार वैम्प वुमेन के रूप में...इस समय कलर्स में वह मन्नत सीरियल में 'सोनिया खन्ना उर्फ एश्वर्या राय सिंह' का किरदार निभा कर वाह-वाही बटौर रही हैं लेकिन इतने साल वह पर्दे की दुनिया से दूर क्यों रही और किस हाल में रही? चलिए मोना वासु का अब तक सफर ही आपको बताते हैं।

 मीली' से घर-घर में पहचान बनाई

सबसे पहले वह सीरियल मीली में नजर आई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्होंने मिली से जो कमाया था सब खर्च कर दिया। इसके बाद पैसा कमाने के लिए वह दोबारा टीवी सीरियल्स में दिखीं लेकिन पिछले कई सालों से वह इंडस्ट्री से दूर थी। 

साल 2005 से 2006 के बीच स्टार प्लस पर टेलिकास्ट हुए इस शो 'मीली' की अलग ही फैन फोलोइंग थी इसमें मीली का किरदार मोना वासु ने निभाया था। अब वो 42 साल की हो गई हैं जब मोना ने मिली का किरदार निभाया था तो लोगों को वो बहुत पसंद आई थी। 150 एपिसोड के बाद शो बंद हो गया था। मोना वासु के अलावा इस शो में मोहित मलिक सहित कई स्टार्स नजर आए थे।

खराब रिश्ते ने तोड़ दिया मोना को 

मोना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म केरल के कोझिकोड में हुआ था और वहीं उनकी स्कूलिंग भी, आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली गई और साल 2003 में दिल्ली के कॉलेज से उन्होंने सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद एक्टिंग में किस्मत आजमाने के लिए मोना मुंबई शिफ्ट हो गईं। मोना वासु के एक बड़े भाई शालू वासु हैं और पिता का नाम पीएस वासु है। इनके साथ मोना वासु की बहुत सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आपको मिल जाएगी। 

टीवी से फिल्मों तक का सफर

साल 2003 में मोना ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए एड की, कई शो भी होस्ट किए लेकिन फेम उन्हें मिली सीरियल से मिला। इसके बाद वह 'श्श्श्श... कोई है', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' में भी दिखीं। सीरियल 'परिचय' में वह विलेन के किरदार में दिखी। मोना ने सीरियल्स के बाद फिल्मों में किस्मत आजमाई। वह 2013 में 'माजिल' और 2014 में 'क्लब 60' में नजर आईं हालांकि 2019 में  उन्हें 'कुलफी कुमार बाजेवाला' सीरियल में देखा गया था लेकिन इससे पहले मोना इंडस्ट्री से बिलकुल कट सी गई थी क्योंकि मोना पर्सनल जिंदगी में बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी।  यहीं कारण था कि उनका  बॉलीवुड में कदम रखने का सपना भी अधूरा रह गया।

अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए मोना ने बताया था कि खराब रिलेशनशिप ने उनका सबकुछ बर्बाद कर दिया था। वो काम पर  फोक्स नहीं कर पा रही थी। 5 साल उन्होंने इस दर्द को झेला लेकिन उन्होंने खुद को इस बुरे दौर से बाहर निकाला और आगे बढ़ी। बिल्लियों से प्यार करने वाली मोना ज्यादा समय उनके साथ ही बिताती हैं।  साल 2014 और 2015 उनकी पर्सनल लाइफ के हिसाब से बहुत बुरे साल थे। एक गलत रिश्ते के चलते वह काम से दूर हो गई। उस रिश्ते ने मोना को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक, तीनों रूपों में कमजोर कर दिया था। इससे बाहर आने के लिए मोना ने चार बार विपश्यना मेडिटेशन सेशन का सहारा तक लिया ताकि वह खुद को बेहतर महसूस करा सके।

ये भी पढ़ें:  प्रेग्नेंसी में इंटरकोर्स करना सही या गलत, जानिए एक्सपर्ट की राय

मोना एक अभिनेता के साथ ही रिलेशनशिप में थी। वह इस रिश्ते में पूरी तरह डूबी थी और वह तब की बात है जब उन्होंने शो परिचय से ब्रेक लिया। वह टीवी से ब्रेक लेकर फिल्मों में करियर बनाना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

इस रिश्ते से बाहर आने में मोना को काफी लंबा समय लगा। उन्होंने बताया कि इस रिश्ते ने उनका आत्मविश्वास खत्म कर दिया था। हालांकि वह विज्ञापनों में काम कर रही थी, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति ठीक रही। इस ब्रेक-अप के कारण वह पांच साल तक संघर्ष करती रही लेकिन इस समय ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया भी। मोना ने यह भी कहा कि सारा दोष उन पर डाला गया जबकि पार्टनर ज्यादा जिम्मेदार था। पहले उन्हें इस पर गुस्सा आता था लेकिन जल्दी उन्हें अहसास हुआ कि गुस्से से कुछ नहीं होगा। मोना ने थिएटर का सहारा लिया और कई वर्कशॉप अटैंड की। वह खुद को पूरी तरह वापिस लेकर आई ताकि खोए हुए समय की भरपाई कर पाए और उनका अतीत प्रभावित ना कर सके।

हालांकि उन्हें इस बात का अफसोस हमेशा रहा कि उन्होंने अपने करियर पर फोक्स नहीं किया। लेकिन अब इंडस्ट्री और रिश्तों को लेकर उनकी सोच पूरी तरह बदल गई है। पहले वह पैसे की उतनी कद्र नहीं करती थी लेकिन अब सब बदल गया है। प्यार के मामले में तो मोना काफी टूट गई हैं इस पर उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि अब वो कबी प्यार कर पाएंगी क्योंकि मर्दों पर उनका बिलकुल भी भरोसा नहीं है।

खैर, मोना वासु ने दमदार वापिसी कर ली है और ऐश्वर्या राय सिंह का नेगेटिव किरदार निभाकर लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। आपको उनका नया किरदार कैसा लगा आप हमें कमेंट ब़ॉक्स में बताना ना भूलें।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static