11 साल छोटी आकांक्षा से रिश्ते टूटने पर मीका का खुलासा, बोले- ''गलती कर दी! ''
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 07:06 PM (IST)

सिंगर मीका सिंह ने अपने सॉन्गस के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है। इनके सभी गाने चार्टबस्टर हिट रहे हैं। बीते साल मीका अपने स्वयंवर को लेकर सुर्खियों में आए थे। शो का नाम था 'मीका दी वोहटी'। इस शो में मीका ने अपनी जिगरी दोस्त आकांक्षा पुरी को लाइफ पार्टनर के रूप में चुना था, पर अब दोनों एक साल बाद अलग हो गए हैं।
इस वजह से आकांक्षा से शादी तक नहीं पहुंची बात
मीका ने इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया की- 'मैं शादी करना चाहता था। मेरे दोस्त भी शादी जल्दी करने के लिए मुझे कह रहे थे। वो बताते हैं कि जब मैनें शादी को लेकर आकांश्रा से कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। फिर मैंने ये भी देखा कि मैंने आकांक्षा को कंपैनियन के रूप में चुना था पर दोनों ही कंपैटिबल नहीं हैं। मैनें गलती कर दी थी' वो कहते हैं कि वो दोनों ही एक साथ नहीं रह सकते हैं, वहीं अगर आकांक्षा सिंगर होती तो शायद वो उनके साथ कोलैबोरेट कर सकते थे। साथ में घूम सकते थे।
वो कहते हैं कि शो में कोई धोखा देने वाला नहीं था और न ही कोई एंट्री प्लान्ड थी। सबुछ अचानक हुआ था। वहीं आकांक्षा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू का कहा था कि मीका और वह बहुत अच्छे दोस्त हैं पर दोनों ने कभी रोमांस नहीं किया है।
आकांक्षा ने कही थी ये बात
वहीं आकांक्षा ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया था कि वो और मीका हमेशा से अच्छे दोस्त हैं, लेकिन कभी एक- दूसरे के साथ रोमांस नहीं किया। जब बात शादी की आती है तो बहुत सोच- विचार करना पड़ता है और वे लंबे समय से दोस्त हैं। बता दें कि स्वसंवर शो से पहले भी आकांक्षा का नाम मीका से जुड़ा था। हालांकि दोनों हमेशा से एक- दूसरे को अपना 'अच्छा दोस्त' ही बताते आए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत