गर्मियों में हर मौके के लिए परफेक्ट है Midi Dress

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:18 PM (IST)

गर्मी के दिनों में कूल और कंफर्टेबल रहने के लिए मिडी ड्रेसेस परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं। गर्मियों में मिडी ड्रेस पहनना एक शानदार और आरामदायक विकल्प है, खासकर जब यह कॉटन या लिनन जैसे फैब्रिक में हो। हल्के रंग और फ्लोरल प्रिंट्स गर्मी को कम महसूस कराते हैं और स्टाइल भी शानदार बनाते हैं। समर के लिए आप भी यहां से एक से बढ़कर एक मिड्डी ड्रेस आइडियाज ले सकती हैं।

PunjabKesari
 कॉटन फ्लोरल मिड्डी ड्रेस

 हल्के गुलाबी, पीले, पेस्टल ब्लू जैसे रंगों में फ्लोरल प्रिंट्स बहुत कूल लगते हैं। A-line स्टाइल या रैप मिडी फिगर को फ्लैटर करता है। खुले बाल और स्ट्रैपी सैंडल्स के साथ आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।।

PunjabKesari
लिनन बटन-डाउन मिडी

फ्रंट बटन वाली लिनन मिडी गर्मी में आरामदायक और एलिगेंट लगती है। इसे बेल्ट के साथ स्टाइल करें ताकि कमर का शेप उभर कर आए। ऑफिस या डे आउट के लिए यह एकदम सही रहेगी।

PunjabKesari
स्लीवलेस मिडी विद टाई-अप शोल्डर

पतली डोरी या टाई-अप स्ट्रैप वाली स्लीवलेस मिडी समर वाइब्स देती है। छोटे-मोटे गेट-टुगेदर या ब्रंच के लिए यह बेस्ट चॉइस है। इसके साथ  कैजुअल स्नीकर्स या फ्लैट सैंडल्स को मैच करें।

PunjabKesari
शर्ट स्टाइल मिडी

कॉलर और बटन के साथ शर्ट मिडी एक सेमी-फॉर्मल लुक देती है। इसे स्लिंग बैग और लाइट जूलरी के साथ पहनें।कॉलेज, ऑफिस या लंच डेट के लिए इससे बढ़िया ऑप्शन हो ही नहीं सकता।

PunjabKesari
 फ्रिल या लेयर्ड मिडी ड्रेस

हल्की फ्रिल या लेयर्स वाली मिडी लड़कियों को बहुत प्यारी लगती है। इसमें व्हाइट, क्रीम या पेस्टल कलर ट्राय करें। गर्मियों के फोटोशूट या पार्टी के लिए यह एकदम परफेक्ट है।

PunjabKesari

डाई प्रिंट मिडी ड्रेस


गर्मी में  भी खूब ट्रेंडी लगते हैं,  इसमें मल्टीकलर होते हैं जो इसे समर परफेक्ट प्रिंट बनाते हैं।  बीच वेकेशन के लिए  ड्राई प्रिंट मिडी ड्रेस बेस्ट रहेगी। इस तरह के प्रिंट को इनवर्टेड ट्रायंगल और एप्पल शेप बॉडी पर पहनने से बचना चाहिए, इससे बॉडी और भारी लगती है।

स्टाइलिंग टिप्स

- कॉटन, लिनन, रेयॉन  फैब्रिक पसीना नहीं रोकते और आरामदायक होते हैं।
-हल्के और पेस्टल शेड्स जैसे मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर, स्काई ब्लू ही चुनें।
- इसके साथ समर कैप, स्ट्रॉ बैग, सनग्लासेस, लाइट ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं।
- मिडी के साथ ओपन सैंडल, फ्लैट्स या कैनवास शूज ही परफेक्ट बैठते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static