24 घंटे में सिर्फ 3 बार झूठ बोलती हैं औरतें लेकिन उनसे दोगुना आगे पुरुष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 05:15 PM (IST)

ऐसा शायद की कोई व्यक्ति हो जिसने कभी झूठ ना बोला। आजकल हर कोई किसी ना किसी बात को लेकर छोटा या बड़ा झूठ बोल ही देता है। हालांकि पुरुषों को लगता है कि महिलाएं झूठ बोलने में माहिर होती हैं इसलिए वो सबसे ज्यादा ऐसा करती होंगी जबकि ऐसा नहीं है। शोध की मानें तो पुरुष झूठ बोलने में महिलाओं से 2 कदम आगे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि झूठ को लेकर क्या कहता है शोध...

झूठ बोलने में औरतों से आगे हैं पुरुष

ज्यादातर लोग दिन में कम से कम 4 बार और एक साल में 1,460 बार झूठ बोलते हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि पुरुष एक दिन में 6 बार झूठ बोलता है जबकि महिलाएं दिन में सिर्फ 3 बार झूठ बोलती हैं। पुरुष अधिकतर मैं रास्ते में हूं, ट्रैफिक में फंसा हूं, सॉरी... तुम्हारी कॉल नहीं उठा पाया जैसे झूठ बोलते हैं।

PunjabKesari

बच्चे कब बोलना शुरु करते हैं झूठ

शोध की मानें तो एवरेज बच्चे 2 से 3 साल की उम्र में झूठ बोलना शुरू करते हैं। वहीं, जब कोई किसी नए व्यक्ति से मिलता है तो वह अपने काम, पर्सनेलिटी या अन्य चीजों को लेकर 10 मिनट में कम से कम 2 से 3 बार झूठ बोलता है।

हम कई कारणों से झूठ बोलते हैं लेकिन सबसे आम हैं-

-33% लोग अपनी गुड लुक्स को लेकर रिजूयम या सामने खड़े व्यक्ति से झूठ बोलते हैं
-40% लोग अपने डॉक्टर से प्रीस्काइब्ड दवाइयां, टेस्ट या ट्रीटमेंट को लेकर झूठ बोलते हैं कि वो उन्हें रेगुलर फॉलो कर रहे हैं।
-80% महिलाएं इसलिए झूठ बोलती हैं ताकि सामने वाले व्यक्ति को बुरा ना लग जाए या वो दुखी ना हो जाए।

PunjabKesari

लेकिन सभी झूठ हानिरहित नहीं होते जैसे...

-9 से 10 मिडल क्लास स्टूडेंट अपने होमवर्क को लेकर झूठ बोलते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ता है।
-15 मिलियन से अधिक अमेरिकी लोग हर साल धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, जिसके नुकसान की लागत $50 बिलियन आती है। ऐसा हमारा नहीं बल्कि शोध का कहना है।
-रिलेशनशिप की बात करें तो 57% पुरुष और 54% महिलाएं अपने अतीत और रिलेशनशिप को लेकर झूठ बोलती हैं।

कैसे पहचाने की सामने वाला बोल रहा है झूठ?

-झूठ बोलने वाला व्यक्ति I (मैं) शब्द को ज्यादा से ज्यादा अवॉइड करता है। साथ ही वह बार-बार खुद को सही साबित करने की कोशिश करता है।
-झूठ बोलने वाला व्यक्ति आई कॉन्टेक्ट अवॉइड करता है यानि वो सामने वाले व्यक्ति की तरफ देखकर बात नहीं करता। बात करते समय उसकी नजरें झुकी रहेंगी क्योंकि उसे झूठ पकड़े जाने का डर होता है।
-अगर सामने वाला व्यक्ति बिना पूछे ही उल्ट-पुलट जवाब देने लगे तो समझ लें कि दाल में जरूर कुछ काला है।
-बार-बार बालों, चेहरे पर हाथ फेरना या उंगलियां चटकाना भी इस बात कि निशानी है कि सामने वाला कोई बात छिपा रहा है।
-बोलने की गति और सांस के पैटर्न ऊपर नीचे हो तो समझ लें कि सामने वाला झूठ बोल रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static