बॉलीवुड की 'Tragedy Queen' थी मीना कुमारी, आखिर तक नहीं छूटी गमों से जान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 10:56 AM (IST)

मीना कुमारी का नाम आज भी बॉलीवुड में बहुत इज्जत के साथ लिया जाता है। बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस की आज 85वीं जयंती मनाई जा रही है। अपनी अदाकारी और खूबसूरती के कारण लाखों दिलों में जगह बनाने वाली मीना की जिंदगी ट्रेजडी से भरपूर रही। आइए उनके जन्मदिन पर जाने उनकी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें। 

 

- खूबसूरत अदाओं से अपना दीवाना बनाने वाली 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी

 

- बॉलीवुड के आसमां का वो सितारा जिसे छूने के लिए था हर कोई बेताब 

PunjabKesari

- असली नाम महजबीं बानो, पैदा होते ही परिवार में छाया गम 

 

- लड़की होने की वजह से अब्बा छोड़ आए अनाथ आश्रम

 

- मां के रोने-धोने पर मीना को वापिस घर लेकर आए पिता 

PunjabKesari

- पैसों को लिए 4 साल की उम्र में ही शुरू किया काम 

 

- बाल-कलाकार के रूप में की 20 फिल्में

 

- विजय भट्ट की फिल्म ‘बैजू बावरा’ से मीना कुमारी पड़ा नाम 

PunjabKesari

- ज्यादातर फिल्मों में निभाए 'ट्रेजडी' रोल

 

- 1952 में मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही की बनी दूसरी पत्नी

 

- शादी के कुछ साल बाद मीना और कमाल के बीच बढ़ी दूरियां 

 

- कमाल के तलाक से पूरी तरह टूट गई मीना

 

- अफसोस होने पर अमरोही ने मीना से करनी चाही दोबारा निकाह

PunjabKesari

- लेकिन मीना को झेलना पड़ा 'हलाला' का दर्द, करना पड़ा किसी और से निकाह 

 

- इसी दर्द ने बनाया मीना को शराब का आदी

PunjabKesari

- फिल्म 'पाकीजा' रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद गंभीर रूप से हुईं बीमार 

 

- गमों के जाल में ऐसी घिरी मीना कि 39 साल की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static