डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के बाद मेलानिया के ही हो रह चर्चे, हैट ने खींचा सबका ध्यान
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:26 PM (IST)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के चर्चे ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। वह अकसर अपने लग्जरी लाइफ और फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालांकि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने खुद को इस तरह से ड्रेसअप किया था कि हर तरफ उनके ही चर्चे होने लगे। कुछ लोगों ने इस पोशाक को आइकॉनिक बताया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने खास अवसर पर एडम लिप्स का कस्टम नेवी कोट और एरिक जेविट्स की मैचिंग बोटर हैट पहनी थी। दोनों ही अमेरिकी डिजाइनर हैं, इसलिए उन्होंने घरेलू डिजाइन प्रतिभाओं का समर्थन किया। उन्होंने अपने लुक को काले चमड़े के दस्ताने के साथ पूरा किया था। निश्चित रूप से उनका फैशन विकल्प उनके पति के 2017 के उद्घाटन के दौरान उनके द्वारा चुने गए फैशन से अलग था।
अक्सर बड़े इवेंट्स के लिए मेलानिया ट्रंप लग्जरी यूरोपीय फैशन डिजाइनर को अपने लिए चुनती हैं। उन्होंने साल 2017 में राल्फ लॉरेन पहना था। उन्होंने मॉक नेक कॉलर के साथ एक नीली कश्मीरी पोशाक और क्रॉप्ड जैकेट का विकल्प चुना था। उन्होंने उसी रंग के दस्ताने पहने थे। इस समारोह के लिए मेलानिया ने डबल ब्रेस्ट वाली ब्लेजर ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने वाइट शर्ट मैच की थी।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मेलानिया ट्रंप ने एक बड़ा सा हैट भी पहना था, हालांकि इस दौरान उनकी आंखें अच्छे से नहीं दिख रही थी। ऐसे में लोगों ने इस हैट का मजाक बनाते हुए कहा कि अपने पति के किस से बचने के लिए उन्होंने ये हैट चुनी। इसके अलावा मेलानिया के इस आउटफिट की तुलना 1993 में राजकुमारी डायना द्वारा पहने गए पोशाक से की जा रही है। दोनों का लुक काफी मिलता-जुलत लग रहा है।