पूल साइड पर रखा है 'मेहंदी' फंक्शन तो करें ये डेकोरेशन

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:56 PM (IST)

ट्रेंड्स की बात करें तो डेस्टिनेशन वेडिंग सबको ही अच्छी लगती है। मगर शादी की कुछ स्पेशल रस्में कुछ खास जगह पर करने का अलग ही आनंद है।अब पूल साइड पर मेहंदी मनाने की बात करते है। कोई भी इस आईडिया के बारे में सोचते ही सोचेगा कि पूल साइड मेहंदी के लिए डेकोरेशन काफी मुश्किल होगी पर ऐसा कुछ नहीं है। हाल ही में एक कपल ने अपनी मेहंदी का फंक्शन पूल साइड पर सेलिब्रेट किया है। उनके इस अंदाज ने पूरे इंटरनेट पर धमाका मचाया हुआ है। चलिए आपको उनके फंक्शन की कुछ तस्वीरें दिखाते है जिन्हें आप भी कॉपी कर सकती है। 

खूबसूरत ग्लास हाउस 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

यह मल्टी कलर्ड ग्लास हाउस इस मेहंदी की रस्म पर सबका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर रह था। इसकी चमक दूल्हा-दुल्हन के चेहरे को भी और बेहतरीन बना रही थी। यह एक हाउस सिर्फ शीशे का बना हुआ है जिसपर ट्रेंडी लटकन (tassel) भी लटकाए है। सब कुछ रंग-बिरंगा है और काफी आकर्षित भी। इस हाउस की शोभा बढ़ाने के लिए सीटिंग अरेंजमेंट भी की गयी है। 

पेड़ों पर की है सजावट 

PunjabKesari

जी हां, पेड़ों पर भी पोम-पोम्स की मदद से सजावट की गयी है। यह सूखी टहनियों को एक अलग ही रंग प्रदान कर रही थी। यह आईडिया काफी अट्रैक्टिव था और अलग भी। 

बैठने की अरेंजमेंट 

- कैनोपीज

PunjabKesari

यह कैनोपीज ब्लू और सफेद टेंट्स की मदद से तैयार हुए थे। इसका मेहमानों के बैठने के लिए इंतजाम किया गया है। 

-सिटींग 

PunjabKesari

सफेद लाइनिंग की हुई सिटिंग काउच जिसपर प्रिंटेड कुशन्स सजाए हुए है। यह बहुत एलिगेंट लग रहा था। 

-टेबल 

PunjabKesari

PunjabKesariPunjabKesari

इस डाइनिंग टेबल को बहुत सलीके से सजाया हुआ है। इस डेकोरेट किए हुए टेबल पर तो कोई भी खाना खाने के लिए तैयार हो सकता है। 

ब्लॉक प्रिंटेड स्कार्फ कॉर्नर 

PunjabKesari

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी और की महंदी पर एक कॉर्नर बनाया गया है जहां मेहमान अपने मनपसंद का ब्लॉक प्रिंट का चुनाव कर स्कार्फ बनवा सकते है। 

फ्लेमिंगो 

PunjabKesari

सजावट के लिए पिंक फ्लेमिंगो पक्षी के पुतले को भी रखा गया है। ग्लास हाउस के सामने रखे गए यह पुतले मेहंदी के इस रस्म के पहरेदार लग रहे है। 

पिक्चर क्रेडिट :शादी सागा (altair)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static