Meerut Murder Case: सौरभ की हत्या से पहले दोनों थे नशे में चूर, सामने आए 5 बड़े खुलासे...
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:57 PM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी ने आखिरकार अपना कबूलनामा दे दिया है। उन्होंने अपने कबूलनामे में कई अहम बातें साझा की हैं, जो इस हत्याकांड के बारे में नए खुलासे कर रही हैं। दोनों ने बताया कि वे कब नशे के आदि बने और कैसे सूखा नशा और इंजेक्शन वाले नशे का सेवन करते थे। साथ ही, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी मुलाकात कैसे हुई थी और सौरभ की हत्या से पहले वे क्या नशा कर रहे थे।
नशे की लत और मुलाकात की कहानी
साहिल और मुस्कान ने कबूल किया कि वे साल 2019 से नशे के आदि थे। वे सूखा नशा करने के साथ-साथ नशे के इंजेक्शन भी लिया करते थे। दोनों की मुलाकात स्कूल की रीयूनियन में हुई थी। हत्या के समय दोनों ने नशा किया था और फिर इसके बाद वे कसोल गए थे। इससे पहले भी दोनों कई बार मनाली और कसोल में नशा करने के लिए जा चुके थे। इनकी नशे की लत को देखते हुए अब पुलिस और जांच अधिकारी 15 दिन तक उनकी काउंसलिंग करने की योजना बना रहे हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे
सौरभ के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के शरीर पर कई गंभीर जख्म पाए गए हैं, जिसमें तीन जख्म उसके दिल के पास थे। साहिल ने कटर से सौरभ की गर्दन और हथेलियां काट दी थीं और उसे अपने घर ले जाकर लाश को नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया था।
ये भी पढ़ें: Meerut Murder Case: मुस्कान की मां का सामने आया नया बयान, कहा- सौरभ की गलती थी...
सौरभ और मुस्कान की शादी
सौरभ की मां रेनू ने बताया कि मुस्कान ने सौरभ को अपने परिवार से अलग कर दिया था। रेनू के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान की शादी साल 2016 में नोटबंदी के दौरान हुई थी, और उन्हें एक बेटी भी हुई थी। लेकिन मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ बहुत कम समय रही और छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर लड़ाई करती थी। रेनू ने बताया कि 2018-19 में मुस्कान ने घर छोड़ दिया और जाते समय यह धमकी दी कि "मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी।" इसके बाद से सौरभ घर पर आता-जाता रहता था।
आखिरी शब्द
सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब पुलिस ने सभी प्रमुख पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। मुस्कान और साहिल के कबूलनामे के बाद इस मामले में कई अहम जानकारी सामने आई है, और पुलिस जल्द ही मामले को हल करने के लिए जांच में तेजी लाएगी।