दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी भीषण आग से मची अफरा- तफरी, तुरंत निकाले गए मरीज

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 01:18 PM (IST)

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन वार्ड के पास सोमवार को अचानक आग लगने की खबर सामने आई। इस घटना के दौरान अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई।  हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।


अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आग आपातकालीन वार्ड के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी, जहां पुरानी ओपीडी हुआ करती थी। 

PunjabKesari
कक्ष से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। याद हो कि  जून 2021 को भी एम्स  में इसी तरह की घटना सामने आई थी, उस समय स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static