मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी का रखा बेहद ही शक्तिशाली नाम,  लड़कियों के पेरेंट्स जरूर जाने इसका अर्थ

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 02:37 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेत्री और डिजाइनर मसाबा गुप्ता इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं। अब तीन महीने बाद उन्होंने अपनी लाडली का नाम बताया है।  लोहड़ी के खास मौके पर उन्होंने बेटी का नाम रिवील किया है।  इस खास नाम का एक खूबसूरत अर्थ छिपा है, जिसे जानकर फैंस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में दीपिका और आलिया को भी पीछे छोड़ दिया है। 

PunjabKesari
मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपनी नन्हीं बच्ची का नाम मतारा रखने का फैसला किया है। अपने आधिकारिक आईजी हैंडल पर उन्होंने अपनी बेटी के छोटे हाथ के साथ अपने हाथ की तस्वीर पोस्ट की। उनके हाथ पर पहने हुए कड़े पर  "मतारा" लिखा हुआ है। नाम का अर्थ समझाते हुए, मसाबा ने कैप्शन में लिखा- "मेरी मतारा के साथ 3 महीने..यह नाम 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतीक है, जो उनकी शक्ति और ज्ञान का जश्न मनाता है। साथ ही, हमारी आंखों का तारा।" 

PunjabKesari

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, जल्द ही मां बनने वाली अथिया शेट्टी ने दो लाल दिल और एक बुरी नज़र वाली इमोजी शेयर किए। एक यूजर ने इस नाम की तारीफ करते हुए लिखा, 'मुझे याद है, हाल ही में मैंने रणवीर का एक पॉडकास्ट सुना था, जिसमें राजर्षि नंदी 'मां तारा' के बारे में बात कर रहे थे, ये नाम भी बहुत सुंदर है'। एक अन्य ने लिखा- इतना शक्तिशाली नाम, वह धन्य है, वह माता के सभी आशीर्वाद और ऊर्जा के साथ बड़ी हो, जय मां। 

PunjabKesari
 डिजाइनर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक एएमए सत्र आयोजित किया, जिसके दौरान एक यूजर ने नई मां से पूछा कि क्या वह 'प्रसव के बाद ठीक हो रही है'। इसका जवाब देते हुए, मसाबा गुप्ता ने खुलासा किया- "काश मैंने खुद को कुछ और समय दिया होता।" उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह प्रसव के 40 दिनों से पहले काम पर वापस न लौटतीं। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने 11 अक्टूबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static