शादी की डेट हो गई है Fix तो कोरोना से ऐसे करें बचाव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 09:45 AM (IST)

जैसा की आप सबको पता है कि कोरोना वायरस का तहलका पूरी दुनिया में छाया हुआ है। हर कोई इस बीमारी से अपने आपको बचाना चाहता है। कभी इस महामारी के चलते फिल्म की शूटिंग कैंसिल होती है तो कभी स्कूल, कॉलेज,मॉल और वो हर जगह जहां पर यह खतरा मंडरा रहा है। लेकिन आप उन लोगों के बारें में सोचिए जो इस दौरान अपनी शादी की प्लानिंग पहले से ही कर के बैठे थे। अब आप तो जानते है शादी का मतलब सिर्फ सात फेरे लेना नहीं होता है। आउटफिट से लेकर मेहमानों के गिफ्ट्स तक सब कुछ शादी से 6 महीने पहले ही शुरु हो जाता है। तो ऐसी हालत में न जानें कितने शादी कैंसिल हुए है और पोस्टपॉन भी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

कोरोना के कारण थाईलैंड की जगह इंडिया में ही की शादी 

एक ऐसी शादी करना दूल्हा-दुल्हन का सपना था। उन दोनों को यह शादी थाईलैंड में रचानी थी। लेकिन महामारी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाए। फिर क्या उन्होंने अपनी नानी के घर ही अपनी शादी रचाई। जहां उनकी शादी में बहुत-से लोगों का आने का प्लान था। वहीं उनकी इस शादी में सिर्फ 11 ही लोग आए। उन्होंने वहीं शादी की जहां 34 साल पहले उनके मां-बाप ने की थी। 

अगर आप इस टाइम पर शादी करने जा रही है तो आपको कुछ टिप्स जरूर अपनाने होंगे। जैसे-

ऐसा वेन्यू करें चूज 
-सनलाइट से भरा वेन्यू रहेगा सेफ 
-डार्क हॉल करें अवॉयड 

 ऐसा होना चाहिए खाने का Menu 
-खाना बिल्कुल हैल्दी होना चाहिए 
-इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाने ही Menu में होने चाहिए। 

वेडिंग इन्वाइट्स 
-E-invites ऐसे वातावरण में बेहतर रहेंगे। 
-हो सके तो कम से कम लोगों को ही शादी पर बुलाएं। आप बाद में ग्रैंड पार्टी दे सकते है। 

सैलून भी हो क्लीन 
-वैसे तो सैलून हमेशा साफ-सुथरा ही होना चाहिए मगर आप अपने मेकअप आर्टिस्ट को घर पर ही बुलाएं। 

फैशन की इन चीजों पर करें गौर-
-ज्यादा ज्वेलरी पहनना बन सकता है खतरा 
-अंगूठियां करें अवॉयड 
-किसी भी आर्गेनिक रत्न, जैसे मूंगा या मोती पर हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए
-हाथ मॉइस्चर करने से पहले अपनी ज्वेलरी को अच्छे से क्लीन करें 

वहीं कोरोना के कारण ब्राइडल फैशन में भी बहुत बदलाव हुए है। दुनिया भर में ब्राइड मास्क पहनकर ही शादी के मंडप पर दिखाई दे रही है। आइए आपको मास्क वाली ब्राइड्स की एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static