रियल लाइफ में कौन हैं Mannat के विक्रांत की मां Neetu Saluja? सीता मां के रोल से खुली थी किस्मत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 08:40 PM (IST)

नारी डेस्कः मन्नत सीरियल इस समय खूब टीआरपी बटौर रहा है। इस सीरियल में काम करने वाले सारे कलाकार ही पसंद किए जा रहे हैं। फिर वो मन्नत, मल्लिका, विक्रांत हो या ऐश्वर्या राय सिंह लेकिन आज के पेकेज में हम आपको नीतू सलूजा के बारे में बताएंगे। नीतू सलूजा इस समय अपने नेगेटिव किरदार के लिए सुर्खियों में हैं हालांकि एक्टिंग तो इसमें भी उनकी खूब पसंद की जा रही हैलेकिन नीतू सलूजा उर्फ स्वाति आनंद कोई नहीं खिलाड़ी नहीं है। वह लंबे समय से टीवी पर्दे पर जुड़ी है। चलिए आपको स्वाति आनंद की स्टोरी बताते हैं। 

यू तो स्वाति ने बहुत से नामी सीरियल किए हैं लेकिन उनका सबसे फेमस रोल पवित्र रिश्ता की मंजूषा का रहा जिसने घर घर उन्हें पहचान दिलाई लेकिन डेब्यू की बात करें तो स्वाति ने टीवी सीरियल जय गंगा मैय्या से टीवी में एंट्री ली थी। इसके पीछे भी बड़ी इंट्रस्टिंग स्टोरी है। स्वाति का जन्म मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुआ है और वहीं वह पली बढ़ी हैं।  हालांकि पहले तो स्वाती आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखती थी लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में ही करियर बनाना चुना। 

PunjabKesari

स्वाति को टीवी में एंट्री भी अपनी एक्टिंग की वजह से मिली। दरअसल, स्वाति लगातार उज्जैन में होने वाली रामलीला में माता सीता का रोल निभा रही थी और ऐसा उन्होंने लगातार 10 साल किया। उसी रामलीला को देखने एक बार डायरेक्टर रामानंद सागर जी बतौर चीफगेस्ट पहुंचे थे। वहां उन्होंने स्वाति को एक्टिंग करते देखा और उन्हें उनकी एक्टिंग अच्छी लगी। उन्होंने ही स्वाति को मां गंगा मैय्या में मां पार्वती का रोल ऑफर किया था।

इस सीरियल के बाद तो स्वाति के पास काम की लंबी लाइऩ लग गई। उन्होंने आगे ऐसे ही माइथोलॉजिकल टीवी सीरियल जैसे अलिफ लैला,ब्रह्मा विष्णु महेश, महाभारत, कृष्णा जैसे सीरियल्स में काम मिला। शक्तिमान सीरियल में भी स्वाति ने सुनंदा का किरदार निभाया था। इस तरह स्वाति आगे कई सीरियल्स का हिस्सा बनती रही। स्वाति ने हर रोल में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। उसी में से एक रोल था मंजूषा का जो उन्होंने पवित्र रिश्ता सीरियल में निभाया था। इसी रोल की बदौलत उन्हें घर-घर फेम मिला था हालांकि उनके हुनर की बात करें तो वह एक ट्रेन्ड क्लासिकल और कथक डांसर हैं। जूडो कराटे में वह ब्लैक बेल्ट हैं। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharain Khanduja (@sharainkhanduja_official)

इस समय स्वाति मन्नत में विक्रांत सलूजा का किरदार निभा कर खूब चर्चा में हैं आपको उनका ये किरदार कैसा लग रहा है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और क्या इससे पहले भी स्वाति का कोई सीरियल जिसे आप देखना पसंद करती थी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static