'सैयारा' फिल्म देखते हुए चीखने-चिल्लाने लगा शख्स, छाती पीटते हुए हुआ बेहोश, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:53 AM (IST)
नारी डेस्क: अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है। यह बात और खास हो जाती है जब तेलुगू फिल्म स्टार महेश बाबू ने भी 'सैयारा' देखी और अहान पांडे-अनीत पड्डा की एक्टिंग की खूब सराहना की।
थिएटर में दिखा दर्शकों का जबरदस्त क्रेज
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की सफलता ने सबको चौंका दिया है। थिएटर के अंदर कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिनमें दर्शकों का फिल्म के प्रति जबरदस्त जुनून दिख रहा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स कपड़े उतारे थिएटर में फिल्म देख रहा है। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा अपनी छाती पीटने लगा और फिर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।
The levels of chhaprigiri and cringe are truly breaking new records.#Saiyaara
— Worlds Affairs (@worlds_affairs) July 20, 2025
pic.twitter.com/Yqfb2I8gXe
दर्शकों के बीच भावनात्मक प्रतिक्रिया
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह शख्स 'सैयारा' के एक गाने पर इतना भावुक हो गया कि उसने अपनी शर्ट उतार दी और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। साथ ही थिएटर में मौजूद बाकी दर्शक भी चीखते-चिल्लाते नजर आए। हालांकि इस वीडियो में दिख रहे थिएटर का नाम या जगह का पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन इंटरनेट पर इस पर यूजर्स के कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: 5 साल में 50% बढ़ा हार्ट की दवाओं का इस्तेमाल, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं दिल के रोग
'सैयारा' का धमाकेदार कलेक्शन
आइए बात करते हैं फिल्म के कमाई की। 'सैयारा' ने पहले दिन ही 21 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे दिन 19.05% की ग्रोथ के साथ 25 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया। कुल मिलाकर, सिर्फ दो दिन में ही 'सैयारा' ने देशभर में 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
बजट से ज्यादा कमाई से हुई खुशी
यह खास बात है कि फिल्म का बजट लगभग 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, यानी दो दिन में ही इसने अपना खर्चा निकाल लिया है और मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है।

