Fashion Week में देखने को मिला मलाइका का Stunning Look, फीकी पड़ी बाकी एक्ट्रेस की हाॅटनेस
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 04:44 PM (IST)

देश के सबसे फेमस फैशन शो Lakme Fashion Week 2022 हर बार की तरह इस बार भी धूम मचा रहा है। लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रैंप पर उतरी लेकिन मलाइका अरोड़ा ने अपने अंदाज से खूब वाहवाही लूटी।
48 साल की मलाइका अरोड़ा ने Limerick by Abirr n' Nanki के लिए रैंप वॉक की। वह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में जिस Confidence के साथ रैंप पर उतरी वह काबिले तारीफ था। उनके इस अंदाज की लोग तारीफें करते नहीं थके।
मलाइका को देख एक यूजर ने लिखा, इसने सच में साबित कर दिया कि उम्र तो एक नंबर है...आप हर उम्र में सब हासिल कर सकते है। श्
मलाइका के अलावा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी वाहवाही लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। क्लोथिंग ब्रांड GUAPA की शोस्टॉपर रही रिया डीप नेक कलरफुल ड्रेस में काफी Gorgeous लग रही थी। ड्रेस से ज्यादा रिया का मेकअप लाइमलाइट में रहा।
लेबल ईशा के लिए एक्ट्रेस Chitrangda Singh ने रैंप वॉक किया । एक्ट्रेस ने कलरफुल ड्रेस पहनी लेकिन उनका हेयरस्टाइल और मेकअप उन्हें Horrible लुक दे रहा था।
एक्ट्रेस कल्कि क्लोथिंग ब्रांड Abhishek Sharma की कलेक्शन की शोस्टॉपर रही। उन्होंने डिप नेक गाउन पहना लेकिन मेकअप कुछ ज्यादा ओवर कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी