5 मिनट में बना यह मास्क, रूखी त्वचा में लाएं नमी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 11:16 AM (IST)

ड्राई स्किन के लिए घरेलू उपाय :  रूखी त्वचा के कई कारण होते है जैसे तेज हवाएं, सूरज की तेज किरणें और कठोर साबुन का इस्तेमाल अन्य आदि। गर्मी में भी कुछ लोगों को रूखी स्किन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग कई तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते है, जो चेहरे पर अलग तरह की एनर्जी और नमी भर सकें लेकिन इन प्रॉड्क्ट में कई तरह के कैमिकल्स होते हैं, जो स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते है। ड्राई स्किन का इलाज किचन में ही मौजूद होता है। 


बूस्ट स्किन मास्क बनाने का तरीका 

 

1. पपीते का पेस्ट बनाकर उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें। फिर इसमें शहद की कुछ बूंदे मिला मास्क तैयार कर लें।

 

2. फिर इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाए। 10-15 मिनट लगा रहने के बाद धो लें। 

 

3. नरम और कोमल त्वचा पाने के लिए इस मास्क को हफ्ते में 2 बार लगाएं। 

 

4. गर्मियों में इस नुस्खे को काफी अपनाया जा रहा है क्योंकि यह मास्क टैन लाइन्स और चेहरे पर मौजूद काले धब्बे को दूर करने मदद करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static