बची हुई रोटी को नहीं पड़ेगी फेंकने की जरुरत, बच्चों के लिए बनाएं Pizza Pocket
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:10 PM (IST)
घर में कई बार एक्स्ट्रा रोटियां बन जाती हैं जिसके कारण बाद में उन्हें फेंकना पड़ता है। ऐसे में आप बची हुई रोटियों को फेंकने की जगह उनसे टेस्टी चीजें तैयार कर सकते हैं। खासकर बची हुई रोटियों से आप मजेदार और टेस्टी नाश्ता बनाकर खा सकते हैं। पिज्जा पॉकेट आप बची हुई रोटियों से बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में...
सामग्री
बची हुई रोटियां - 3
प्याज - 2
टमाटर - 2
शिमला मिर्च - 1
स्वीट कॉर्न - 1 कप
चीज - 1 कप
टोमेटा सॉस - 2 चम्मच
मेयोनीज - 2 चम्मच
मैरिनेड की हुई सब्जियां - 2 कप
काली मिर्च - 1 चम्मच
नमक - स्वादअनुसार
पिज्जा सॉस - 2 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले आप रोटी को किनारों से टूथपिक की सहायता से चौकोर आकार में काट लें।
2. इसके बाद रोटी के अंदर टोमेटो सॉस और मेयोनीज अच्छे से लगा लें।
3. अब प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को बारीक-बारीक काट लें।
4. इसके बाद काटी हुई सब्जियों को रोटी में डालें और मैरिनेड की हुई सब्जियां भी मिला दें।
5. अब इसमें स्वीट कॉर्न और चीज भी मिलाएं। रोटी को माक्रोवेव में 2 मिनट के लिए बेक करें।
6. मिश्रण में काली मिर्च, नमक, चिली फ्लेक्स और पिज्जा सॉस डालें।
7. आपका टेस्टी पिज्जा पॉकेट बनकर तैयार है। टोमेटो सॉस के साथ बच्चों को सर्व करें।