DIY Ideas: बेकार पड़े मिरर का रियूज करके बनाएं क्रिएटिव ट्रे

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 12:02 PM (IST)

घर पर पड़े सामान कोे रियूज करना भी एक कला है। बेकार समान को रियूस करके आप अपनी क्रिएटिविटी से घर की डैकोरेशन कर सकते है। आज हम आपको बेकार पड़े शीशे से ट्रे बनाना सिखाएंगे, जिन्हें आप चाय सर्व के साथ-साथ डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं पुराने बेकार पड़े मिरर से ट्रे बनाने का तरीका।

 

आपको चाहिए:-

पुराने शीसे से ट्रे बनाने के लिए आपको वुडन ट्रे, स्प्रे पेंट, सुपर ग्लू, मिरर (ट्रे की साइज में कटा हुआ) चाहिए होगा।

PunjabKesari

यूं बनाएं घर के लिए डैकोरेटिव ट्रे:-

1. सबसे पहले वुडन ट्रे को अपनी पसंद के पेस्टल शेड से स्प्रे पेंट करें। यदि चाहें तो स्प्रे पेंट की बजाए ब्रश से भी पेंट कर सकते हैं। पेंट करे के बाद इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।

PunjabKesari

2. ट्रे के अंदर के हिस्से का माप लेकर मिरर को पहले ही हार्डवेयर स्टोर से माप का कटवा लें।

3. जब यह सूख जाए तो ग्लू की एक मोटी परत ट्रे पर लगाएं और फिर थोड़ा-सा ग्लू मिरर पर भी लगा दें।

PunjabKesari

4. इसके बाद मिरर को ट्रे के अंदर रखकर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से थपथपाकर चिपकाएं। अब उंगली से मिरर को कम से कम 30 सेकेंड्स या मिरर के चिपकने तक दबाए रखें।

5. जब शीशा अच्छी तरह चिपक जाए तब ग्लास क्लीनर या पेपर टॉवेल से मिरर को अच्छी तरह साफ कर लें।

PunjabKesari

अब अगर आप इसे सजावट के लिए यूज करना चाहते हैं तो इसमें ज्वेलरी या छोटे-छोटे पौधे लगाकर डैकोरेट करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static