मारपीट मामले में महेश मांजरेकर का बयान, बोले- मेरी गलती थी
punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 06:09 PM (IST)
बीते दिन एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर के खिलाफ एक शख्स ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। उस शख्स ने एक्टर पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। वहीं अब इस पूरे मामले में महेश मांजरेकर का बयान सामने आया है। एक्टर ने इस घटना पर और साथ शख्स द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने इसे मूर्खता भरी घटना भी बताया है।
खबरों की मानें तो महेश मांजरेकर ने अपने बयान में कहा, 'ये घटना बेहद मूर्खता वाली है। मेरी कार को किसी ने पीछे से टक्कर मारी। मुझे लगा कि वो शख्स नशे में है। फिर अगले दिन उसने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी और मीडिया के लिए ये मामला एक सर्कस बन गया।'
एक्टर ने आगे कहा, 'ये बात थोड़ी डराने वाली है। मेरी ही कार को टक्कर लगी और मेरी ही कार को नुकसान हुआ। मैं शूटिंग के लिए जा रहा था जब यह हादसा हुआ। इसलिए मैंने इसे अनदेखा करना ही सही समझा। मगर यह मेरी बेवकूफी थी, मेरी गलती थी। मुझे सबसे पहले पुलिस के पास जाना चाहिए था।'
यह है पूरा मामला
यह घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक पुणे-सोलापुर हाईवे पर रात के समय महेश मांजरेकर की कार एक व्यक्ति की कार से टकरा गई। जिसके बाद एक्टर गाड़ी से उतरे और उस व्यक्ति को गालियां दी और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उस व्यक्ति ने पुणे के पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।