मोनालिसा भोसले से लेकर रूसी बाबा तक, महाकुंभ में वायरल हुए ये 5 चेहरे बन गए स्टार
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 03:54 PM (IST)
नारी डेस्क: महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस धार्मिक महोत्सव में कई ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई। कुछ अपनी अनोखी शख्सियत और लुक्स के चलते वायरल हुए तो कुछ ने अपने आध्यात्मिक उत्साह से लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इनमें से कुछ चेहरे तो ऐसे थे जिन्होंने अपनी आंखों से सबको दीवाना बना दिया। आइए जानते हैं उन पांच चेहरे के बारे में जिन्होंने महाकुंभ में छाप छोड़ी और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
आईआईटी बाबा (Abhay Singh)
आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह महाकुंभ में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं। ये बम्बई आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और एक समय गृहस्थ जीवन जीते थे, लेकिन अब उन्होंने संन्यास ले लिया है और आईआईटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं। महाकुंभ में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वे अपनी आध्यात्मिक आभा और ज्ञान का प्रसार करते हुए नजर आए। उनके सोशल मीडिया पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मैं अभय सिंह से क्यों प्रभावित हुआ?
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) January 16, 2025
इसके पीछे एक नहीं काफ़ी वजह हैं, जिसमें से कुछ वजह यह हैं,
अभय सिंह चाहते तो बाबा बनकर अपनी IIT का नाम प्रयोग करके तगड़ा बिजनेस चला सकते थे।
आपने देखे भी होंगे ऐसे कई आध्यात्मिक गुरु जो ख़ुद को IIT IIM के टैग के साथ प्रचारित करते हैं,
अभय… pic.twitter.com/ryO30lk1vV
रूसी बाबा (Russian Baba)
महाकुंभ में एक विदेशी बाबा भी चर्चा का विषय बने। एक रूसी भक्त ने महाकुंभ में अपने लुक्स के चलते सबका ध्यान आकर्षित किया। उनके लंबे और चौड़े कद को देखकर लोग हैरान रह गए। उनका लुक ऐसा था जैसे वे त्रेता युग से आए हों। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘रूसी बाबा’ के नाम से पहचानने लगे और उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो गईं।
रूस के 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा' महाकुंभ मेले में वायरल सनसनी बन गए हैं।
— सत्य सनातन 'मोदी का परिवार' (@REAL___HINDUVT) January 19, 2025
रूस के मूल निवासी मस्कुलर बाबा ने अपना जीवन हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया है।
उन्होंने 30 साल पहले सनातन धर्म अपनाया था।
उन्होंने साधु बनने के लिए शिक्षण छोड़ दिया। वे अपना जीवन हिंदू… pic.twitter.com/3eflEz63Rb
हैरी पॉटर जैसा दिखने वाला व्यक्ति
महाकुंभ में एक और शख्स का लुक इतना अनोखा था कि हर कोई हैरान रह गया। इस व्यक्ति की शक्ल हैरी पॉटर जैसी लग रही थी, और इस कारण सोशल मीडिया पर उसे भारतीय हैरी पॉटर के नाम से जाना जाने लगा। महाकुंभ में उनकी वीडियोज़ भी वायरल हो गई और हर जगह चर्चा का विषय बन गई।
Harry Potter #महाकुंभ2025 में भंडारे का आनंद लेता हुआ। 😂
— Pooja (@its_pooja7) January 21, 2025
नोट:- (ये इंसान डैनियल रैडक्लिफ जैसा लग रहा है, पर है नहीं) 👍 pic.twitter.com/Os15mFYTLC
कांटे वाले बाबा (Thorn Baba)
महाकुंभ में कांटों पर लेटने वाले एक संन्यासी बाबा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला उनके ऊपर आरोप लगा रही थी और वह रोते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद वह महाकुंभ से भी चले गए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन दिया और फिर वह बाबा महाकुंभ में लौट आए। उनका अलग अंदाज और विचारधारा लोगों को आकर्षित कर रही है।
मोनालिसा भोसले (Monalisa Bhosale)
मध्य प्रदेश के इंदौर से रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा भोसले भी महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गईं। उनकी खूबसूरत आंखों ने हर किसी को आकर्षित किया और लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए लाइन में खड़े हो गए। उनकी सुंदरता के कारण फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में लीड रोल ऑफर किया है।
This is called Luck 👇🏻
— Amoxicillin (@__Amoxicillin_) January 25, 2025
You know who she is, she is Monalisa, who used to sell garlands, is now getting a chance to work in films.
Film producer Sanoj Mishra has offered Monalisa the role of lead actress in his next film {The Diary of Manipur}.
In this film, Monalisa will play… pic.twitter.com/q15ry00eBU
महाकुंभ 2025 में कई ऐसे चेहरे सामने आए हैं जिन्होंने अपनी उपस्थिति से सोशल मीडिया पर हलचल मचाई। इन व्यक्तियों की लोकप्रियता से यह साबित होता है कि महाकुंभ केवल धार्मिक कार्यों के लिए नहीं, बल्कि यहां के विभिन्न और विचित्र व्यक्तित्वों के कारण भी चर्चा में रहता है। इन चेहरों ने अपनी खासियत से लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।