National Doctor's Day: माधुरी दीक्षित ने डाॅक्टर्स को बताया रियल लाइफ हीरो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डाक्टर्स डे पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने डाॅक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडिया शेयर कर देश के सभी डाॅक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद किया है।  

Madhuri Dixit's debut single Candle to get a release this weekend ...

रियल लाइफ सुपरहीरो हैं डाक्टर्स

शेयर किए गए वीडियो में माधुरी ने कहा, 'डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ता रियल लाइफ सुपरहीरो हैं। जो हम सभी को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। यह आप ने पहले भी काफी बार सुना होगा। लेकिन इस समय जब दुनिया एक महामारी से गुजर रही है, आज नेशनल डाक्टर्स डे पर मैं आप सभी से रिकवेस्ट करती हूं कि मेरे साथ जुड़ें और पीड़ितों की सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दें।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This year more than ever we need to appreciate & support our doctors & healthcare workers for their endless hours of hard work, dealing with stress & challenges as part of their job & staying away from their loved ones to serve the people in need. Thank you ♥️🙏 #NationalDoctorsDay ⚕️ #DoctorsDay #ThankYou3000

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on Jul 1, 2020 at 2:30am PDT

 

वीडियो शेयर कर माधुरी ने कैप्शन में लिखा, "इस साल पहले से कहीं ज्यादा हमें अपने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और अंतहीन घंटों के लिए सराहना और समर्थन करने की जरूरत है, तनाव और चुनौतियों से निपटने के लिए और अपने प्रियजनों से दूर रहने के लिए जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के लिए। धन्यवाद।" 

बता दें हाल ही में माधुरी ने पति श्रीराम नेने के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। जिस के साथ उन्होंने लिखा, ''राम के हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मुझे बहुत मजा आया। लॉकडाउन ने हमें एक चीज तो सिखा दी है और वो है सेल्फ रेलिटैंट कैसे बना जाए।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Self quarantine - Day 100 🗓️ Had fun experimenting with Ram's hairstyle 💇‍♂️ One important lesson that this lockdown has taught us is, how to be self-reliant! #100DaysInQuarantine #QuarantineThoughts

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on Jun 29, 2020 at 11:03pm PDT

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static