माधुरी दीक्षित की तरह कुर्ते के साथ ट्राई करें स्कर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:44 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'डांस दीवाने' को जज कर रही हैं। रियलिटी शो में वह एक से बढ़कर एक ट्रैडीशनल लुक में नजर आ रही है।
हाल में ही माधुरी को डिजाइनर सामंत चौहान के आउटफिट में देखा गया। उन्होंने ब्लैक और व्हाइट एम्बॉइडरी लॉन्ग अंगरखे कुर्ते के साथ ब्लैक स्कर्ट वियर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। ज्वैलरी में उन्होंने सिल्वर ईयररिंग्स, रिग और कंगन कैरी किए। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने हाई पोनी टेल की हुई थी। ड्रैस के साथ किया मिनिमम मेकअप उनकी लुक को पूरा कर रहा था।
आप भी माधुरी के इस स्टाइल को किसी पार्टी या फंक्शन के लिए कॉपी कर सकती है। यह सिंपल के साथ यूनिक और स्टाइलिश भी है।