दिन के इस समय जुबान पर बैठी होती हैं Maa Saraswati, पूरी हो जाती है हर मनोकामना

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 05:57 PM (IST)

स्नातन धर्म में मां सरस्वती को खूब पूजा जाता है। ऐसा माना भी जाता है कि दिन के एक समय विद्या की देवी मां सरस्वती हर व्यक्ति के जुबान पर आकर बैठती है और उस शुभ घंडी में मुंह से जो भी निकलता है जो सच हो जाता है। वो जिन पर भी मेहरबान हो जाएं वो इंसान बुलंदियां छूता है। आइए आपको बताते हैं दिन के इस समय जीभ पर मां सरस्वती का होता है वास....

PunjabKesari

हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को सबसे शुभ समय माना गया है। सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय से पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त  माना जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है, इस समय बोली गई हर बात सच हो जाती है।

PunjabKesari

बड़े बुजुर्ग का कहना है कि वाणी में कटुता कभी नहीं होनी चाहिए, ऐसे में खासकर बताए गए समय पर सोच-समझकर बोलना चाहिए, क्योंकि आपकी बोली खुद के साथ दूसरों का नुकसान करा सकती है। छात्रों को प्रतिदिन ओम ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। मां सरस्वती के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।  कहते हैं इससे बुद्धि में वृद्धि होती है और मानसिक विकास तेजी से होता है। वहीं पूजा-पाठ या धार्मिक अनुष्ठान का फल तभी मिलता है जब नियम कायदों का ध्यान रखा जाए। देवी सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए किसी का अहित न करें, वाणी पर संयम रखें, बुजुर्गों, असहाय का निरादर न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static