कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 6 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट, शव के सामने की जमकर पार्टी
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:09 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है। यहाँ रोशनी उर्फ नाज नाम की महिला ने अपनी ही 6 साल की बेटी सायनारा उर्फ सोनी की निर्मम हत्या कर दी। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि उसी बच्ची का रोशनी ने हाल ही में जन्मदिन मनाया था, लेकिन कुछ ही दिन बाद उसकी हत्या हो गई।
हत्या की वजह सामने आई
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बच्ची ने मां को पति की गैरमौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था। सायनारा ने अपनी मां से कहा कि वह यह सब अपने पिता को बताएगी। मां ने पहले उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची मानी नहीं, तो रोशनी ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इस क्रूर कृत्य में उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने भी उसका साथ दिया।
हत्या के बाद दोनों ने मृतक बच्ची का शव उसी बेड में छुपा दिया जहां वे बाद में शराब पार्टी करने बैठे और ड्रग्स का सेवन भी किया। कुछ समय बाद शव से बदबू आने लगी तो उन्होंने शव को एसी के पास रखा और उस पर महंगे परफ्यूम छिड़ककर फर्श को फिनाइल से साफ किया।
पति पर झूठा आरोप लगाया
रोशनी ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसके पति शाहरुख ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है और वह फरार है। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि यह दावा पूरी तरह झूठा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या लगभग 36 घंटे पहले हुई थी और घटनास्थल चौथे फ्लोर पर था, जबकि शाहरुख उस वक्त अपनी बहन के घर पर था।
ये भी पढ़े: बेंगलुरु भगदड़ मामले में विराट कोहली भी जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में सौंपी रिपोर्ट
पुलिस की जांच और सच्चाई का खुलासा
पुलिस ने CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से मामले की तह तक पहुंचा। जांच में रोशनी के प्रेमी उदित जायसवाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मिलकर हत्या की साजिश रची थी और शाहरुख को फंसाने की पूरी योजना बनाई थी। उदित ने बताया कि बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और पापा को सब कुछ बताने की धमकी दी थी।
जब उन्होंने मना किया तो बच्ची ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर रोशनी ने बच्ची का गला घोंट दिया और शव को बेड बॉक्स में रखा। इसके बाद दोनों ने उसी कमरे में शराब पार्टी की और ड्रग्स का सेवन किया। बाद में शव से बदबू आने पर उसे बाहर निकाला और फिनाइल से साफ-सफाई की।
साजिश के तहत झूठा केस दर्ज कराया
हत्या के बाद रोशनी और उदित ने शाहरुख को फंसाने के लिए झूठा केस दर्ज कराया। रोशनी ने शाहरुख को बुलाकर झूठे आरोप लगाए ताकि वह विवाद करके वहां से चला जाए। पुलिस ने जांच कर इस साजिश को बेनकाब कर दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि झूठे आरोपों में जेल में बंद रोशनी के जेठ सलमान, सास परवीन और दोनों ननदों की जमानत सोमवार को मंजूर हो गई है।