लोहड़ी पर Himanshi Khurana के सूट डिज़ाइन्स से लें इंस्पिरेशन, दिखें बेहद खूबसूरत

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 04:22 PM (IST)

नारी डेस्क: लोहड़ी एक खास त्योहार है, जिसे हर कोई धूमधाम से मनाता है। इस मौके पर खासतौर पर महिलाओं के लिए स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप सोच रही हैं कि इस बार लोहड़ी पर क्या पहनें, तो पंजाबी अभिनेत्री हिमांशी खुराना के खूबसूरत सूट लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं। यहां हमने हिमांशी खुराना के कुछ खास सूट डिज़ाइन्स के बारे में बताया है, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और अपने लोहड़ी लुक को खास बना सकती हैं।

ऑरेंज कलर का जरी वर्क सूट

हिमांशी खुराना के ऑरेंज रंग के सूट लुक को आप इस लोहड़ी पर ट्राई कर सकती हैं। यह सूट जरी वर्क से सजा हुआ है, जो आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों लुक देगा। आप मार्केट से गोटा वर्क या जरी वर्क वाला रेडीमेड सूट खरीद सकती हैं। इस सूट के साथ हैवी ज्वेलरी, जैसे झुमके और चूड़ियां पहनें। बालों को खुला रखें या हल्की चोटी बनाएं। यह सूट त्योहार के मौके पर ग्रेसफुल और आकर्षक लुक देता है।

 

 हैवी एंब्रॉयडरी अनारकली सूट

अगर आप शादी के बाद पहली बार लोहड़ी सेलिब्रेट कर रही हैं, तो हिमांशी खुराना के हैवी अनारकली सूट से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं हो सकता। यह लुक शाही और रिच दिखता है। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला अनारकली सूट चुनें। इसके साथ लाइटवेट ज्वेलरी पहनें, जैसे पर्ल सेट या चोकर। फुटवियर के लिए पंजाबी जूती या मोजड़ी पहनें। यह लुक शादीशुदा महिलाओं के लिए परफेक्ट है और आपको फेस्टिव वाइब देगा।

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने न्यू ईयर पार्टी में दिखाया शानदार अंदाज, 60 की उम्र में भी फैशन की मिसाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

 प्रिंटेड डिजाइन वाला सूट

अगर आप हल्के और स्टाइलिश कपड़े पहनना चाहती हैं, तो हिमांशी खुराना के प्रिंटेड सूट लुक को फॉलो करें। यह लुक सिंपल लेकिन आकर्षक है। प्रिंटेड सूट लें, जिसमें दो रंगों का कॉम्बिनेशन हो। सूट पर लेस वर्क हो तो और भी अच्छा लगेगा। इसके साथ हैवी ईयररिंग्स और ब्राइट मेकअप करें। बालों में वेव्स या बन बनाएं। यह लुक आरामदायक है और कम मेहनत में गॉर्जियस दिखने में मदद करेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshi Khurana 👑 (@iamhimanshikhurana)

लोहड़ी के लिए टिप्स

रंगों का चुनाव: फेस्टिवल पर ब्राइट और फेस्टिव रंग, जैसे लाल, नारंगी, और गुलाबी पहनें।

ज्वेलरी का महत्व: हैवी ज्वेलरी लुक को और निखारती है, इसलिए इसे नजरअंदाज न करें।

मेकअप: फेस्टिव मेकअप करें जिसमें आईलाइनर, ब्राइट लिपस्टिक, और हाईलाइटर का इस्तेमाल हो।

इस लोहड़ी पर हिमांशी खुराना के इन सूट डिज़ाइन्स को स्टाइल करके आप आकर्षक और खूबसूरत दिख सकती हैं। अपने परिवार और दोस्तों के बीच आपका लुक चर्चा का विषय बन जाएगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें और अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
 
  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static