Trend Alert: मौनी रॉय की तरह आप भी ट्राई करें Temple Jewellery, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:39 PM (IST)
मौनी रॉय ने बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ गोवा में पारंपरिक मलयाली तरीके से शादी रचाई। लाल और सुनहरे बॉर्डर वाली सफेद कसावु साड़ी में मौनी बहुत प्यारी लग रही थीं, जिसे गोल्डन ब्रोकेड वर्क के साथ लाल ब्लाउज के साथ वियर किया गया था। मगर, इस दौरान उनकी ज्वैलरी की हर किसी को आकर्षित किया क्योंकि उन्होंने फैंसी या मॉर्डन नहीं बल्कि ट्रैडिशनल टेंपल ज्वैलरी पहनी थी।
दरअसल, मौनी ने उसने पारंपरिक गोल्ड टेंपल ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें एक गोल्ड नेक चोकर के साथ गले का हार, माथा पट्टी, कंगन, झुमके और कमर बंद शामिल था। बता दें कि टेंपल ज्वैलरी साउथ इंडियन कल्चर में सादी-ब्याह के मौके पर पहनी जाती है। टेंपल ज्वैलरी में मूर्तियों और मंदिरों की दीवारों व स्तंभों की नक्काशी की जाती है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है।
कहा जाता है कि टेंपल जूलरी की उत्पत्ति चोल और पांड्य राजवंशों में हुई थी।
चलिए आज हम आपको टेंपल ज्वैलरी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें भी अपने ब्राइडल लुक में शामिल कर सकते हैं।