हार्दिक पांड्या ही नहीं इन सेलेब्स को भी है करोड़ों की घड़ियां पहनने का शौक, इनकी कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 03:49 PM (IST)

सितारे सिर्फ लग्जरी घर और गाड़ियाें के ही नहीं बल्कि लग्जरी घड़ियों का भी बेहद शोक रखते हैं।  आलीशान शादियों से लेकर रेड कार्पेट के पलों तक सेलेब्स ने ऐसी घड़िया दिखाईं जो सिर्फ़ फैशन स्टेटमेंट से कहीं बढ़कर थीं- वे पावर मूव्स थीं। चाहे वह रणबीर कपूर की पन्ना घड़ी हो या रणवीर सिंह की कस्टम घड़ी, इन घड़ियों ने उनके डिज़ाइनर पहनावे के अलावा उनके लुक को भी बढ़ाया। चलिए आज जानते हैं  कलाकारों के पास मौजूद कुछ सबसे चमकदार और बेहद प्रभावशाली लग्जरी घड़ियों के बारे में । 

PunjabKesari

सलमान खान की 41 करोड़ की घड़ी 

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की जो 714 डायमंड से जड़ी घड़ी पहनते हें। । इसके डायल से लेकर बैंड तक, इसमें करोड़ों के हीरों को लगाया लगा है। इसके केस और इनर रिंग पर 152 एमरॉल्ड-कट डायमंड लगे हैं। जिसमें हर सेक्शन में 76 डायमंड हैं, तो मूवमेंट ब्रिज पर 57 बैगुएट-कट डायमंड और ब्रेसलेट पर 504 डायमंड लगे हैं। जिसने इस घड़ी को बेहद खास और कीमती बना दिया है। इस बिलियनेयर III घड़ी की कीमत 41 करोड़ रुपये की बिलियनेयर III घड़ी

PunjabKesari

हार्दिक पांड्या की 7 करोड़ की घड़ी

ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या भी सेलेब्स की तरह लग्जरी लाइफ जीते हैं। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ Richard Mille की राफेल नडाल स्केलेटन डायल एडिशन की घड़ी (Richard Mille RM27-02 CA FQ Tourbillon) पहनकर मैदान में उतरे। इस घड़ी की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह घड़ी बेहद खास है और भारत में सिर्फ 50 पीस ही उपलब्ध हैं।

PunjabKesari
रणबीर कपूर की 6 करोड़ की घड़ी

रणबीर कपूर को भी महंगी घड़ियों का बेहद शौक है। कपूर की पसंदीदा एक्सेसरी 5271P कलेक्शन की पाटेक फिलिप घड़ी थी। अपने जटिल डिज़ाइन के लिए मशहूर यह मैन्युअली वाउन्ड घड़ी, ब्रैंड के प्रतिष्ठित ग्रैंड का हिस्सा है। 6 करोड़ की इस शानदार घड़ी में मैनुअल वाउन्ड मैकेनिकल मूवमेंट है। पीस का डायल ब्लैक लैकर्ड है और इसमें बैगूएट-कट डायमंड है। डायल में एक टैकीमीटर स्केल भी शामिल है। स्ट्रैप चमकदार काले रंग की फिनिश में हाथ से सिले हुए एलीगेटर लेदर से बना है, जिसमें डायमंड से जड़ा हुआ फोल्ड-ओवर क्लैस्प है।

PunjabKesari

रणवीर सिंह  की 2 करोड़  की घड़ी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के एक समारोह में रणवीर सिंह को अनंत अंबानी द्वारा खुद उपहार में दी गई एक विशेष घड़ी पहने देखा गया। यह घड़ी 18k गुलाब सोने में 25-पीस सीमित संस्करण ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर 26584OR 'ल्यूमिनरी एडिशन' का हिस्सा है, जिसे विशेष रूप से अंबानी के दूल्हे के दोस्तों के लिए तैयार किया गया था। लैटिन अमेरिका के 100-पीस सीमित संस्करण की याद दिलाने वाले काले सब-डायल के साथ एक गुलाब सोने की डायल की विशेषता वाली, इस उत्तम घड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है।

PunjabKesari

दिलजीत दोसांझ की 1.2 करोड़ की घड़ी

द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन में दिलजीत दोसांझ की उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी, सिर्फ़ उनके प्रदर्शन ने ही धूम नहीं बल्कि उनकी चमकीली कलाई ने भी धूम मचाई। गायक-अभिनेता ने ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक सेल्फ़वाइंडिंग (41 मिमी) पहना था, जो अपनी अलग पहचान बनाने की मांग कर रहा था। 18 कैरेट रोज़ गोल्ड लिंक्स के साथ स्टेनलेस स्टील ब्रेसलेट, एक फ़िक्स्ड रोज़ गोल्ड बेज़ल और रोज़ गोल्ड-टोन हाथों के साथ एक स्लीक सिल्वर डायल की विशेषता वाला यह लग्जरी पीस पहले से ही प्रभावशाली था।इंटरनेट पर दी गई जानकारी की मानें तो इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static