Cleaning Tips: इन आसान उपायों से मिनटों में चमकाएं काला पड़ा गैस बर्नर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 12:11 PM (IST)

किचन में पड़ा गैस चूल्हा बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसका दिनभर पर खाना बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। मगर लगातार इसका इस्तेमाल होने से गैस बर्नर पर गंदगी व कालापन जमा होने लगता है। मगर समय-समय पर इसकी सफाई ना होने पर गैस की फ्लेम धीमी पड़ने लगती है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में गैस बर्नर को साफ करने के कुछ आसान मगर कारगर उपाय लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आपका बर्नर एकदम साफ होकर चमक उठेगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari

ईनो करें इस्तेमाल

आप बेकिंग के अलावा गैस बर्नर पर जमा गंदगी साफ करने के लिए भी ईनो इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बाउल गर्म पानी में 1 पाउच ईनो और 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें 15 मिनट तक बर्नर भिगोएं। इससे आपका गैस बर्नर काफी हद तक साफ हो जाएगा। इसके बाद आप इसे  डिटर्जेंट और टूथ ब्रश से साफ कर लें।

नींबू और नमक

नींबू और नमक की मदद से भी काले पड़े गैस बर्नर को साफ किया जा सकता है। इसके लिए गर्म पानी के बाउल में 2 बड़े चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच नमक मिलाएं। तैयार मिश्रण में बर्नर डालकर रातभर भिगोएं। अगली सुबह नींबू के छिलके पर नमक लगाकर बर्नर को हल्के से रगड़ते हुए साफ करें। इससे आपके गैस बर्नर में जमा गंदगी बाहर निकल जाएगी।

PunjabKesari

सिरका करें इस्तेमाल

आप सिरके की मदद से भी गैस बर्नर पर जमा गंदगी व कालापन दूर कर सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में, 2 बड़े चम्मच सिरका, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं। अब इसमें गैस बर्नर डालकर रातभर भिगोएं। इससे बर्नर पर जमा गंदगी व कालापन बाहर निकल जाएगी। अगले दिन टूथब्रश से इसे साफ करके पानी से धो लें। आपका काला पड़ा बर्नर एकदम साफ होकर चमक उठेगा।

pc: freepik

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static